जबलपुरमध्य प्रदेश
सदर बाजार से सेना की वर्दी पहने संदिग्ध गिरफ्तार, मिलिट्री इंटेलिजेंस ने पुलिस को सौंपा, पूछताछ जारी
जबलपुर यश भारत।सदर बाजार से सोमवार को आर्मी इंटेलिजेंस ने सेना जैसी वर्दी पहने एक संदिग्ध को पकड़ा है। आर्मी इंटेलिजेंस ने पूछताछ करने के बाद उसे केंट पुलिस के हवाले कर दिया। आर्मी अधिकारियों की तरफ से थाना केंट में तहरीर दे दी गई है। सीएसपी पंकज मिश्रा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर कई जांच एजेंसियों ने थाने में पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति से लंबी पूछताछ की।
मिले बहुत से आधार कार्ड-पूछताछ के दौरान आरोपी के पास विभिन्न प्रकार के आधार कार्ड और पेंन कार्ड प्राप्त हुए हैं बहुत सारे फोटो ग्राफ भी मिले हैं और उर्दू में लिखे हुए कुछ डाक्यूमेंट मिलें हैं जिसको लेकर पुलिस लगातार जांच कर रही है।