जबलपुरमध्य प्रदेश
पुलिस को आता देख सप्लाई करने वाला तस्कर भागा ,रांझी पुलिस ने 6 नशीले इंजेक्शन, 6 सीरिंज की जप्त
जबलपुर,यशभारत। रांझी पुलिस ने झंडा चौक में रहने वाले एक युवक को 6 नशीले इंजेक्शन और 6 सीरिंज के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम झंडा चौक रांझी निवासी रिषभ मिश्रा सामने आया है जिसके पास से पुलिस ने 6 नशीले इंजेक्शन और 6 सीरिंज जप्त की है।
रांझी टीआई सहदेव राम साहू ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि रिषभ मिश्रा मस्ताना चौक के पास खड़े होकर नशीले इंजेक्शन बेचने अपने एक साथी के साथ खड़ा है। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से रिषभ को गिरफ्तार किया जबकि नशीले इंजेक्शन की सप्लाई करने वाला सुरेश सोनकर भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने रिषभ और सुरेश के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए फरार सुरेश की तलाश शुरू कर दी है। पूछताछ मेंं रिषभ ने पुलिस को बताया कि सुरेश सोनकर उसे नशीले इंजेक्शन सप्लाई करता था।