अध्यात्म

रोजाना सुबह उठकर करे यह चार काम,घर में भर जाएगा धन दौलत,प्रसन्न होगी महालक्ष्मी

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

हर इंसान चाहता है उसके घर में धन दौलत भरा रहे और किसी भी तरह की समस्या ना रहे. कई बार ऐसा होता है कि हमारी छोटी-छोटी गलतियों की वजह से हमें काफी परेशान होना पड़ता है. छोटी-छोटी गलतियों की वजह से हमारे घर में गरीबी छा जाती है और हम काफी परेशान रहने लगते हैं.

आइए बताते हैं कुछ ऐसे काम जिसको करके आप अपने घर में सुख समृद्धि के साथ धन दौलत की बरसात करा सकते हैं.

तुलसी की पत्तियों का पानी छिड़कें: घर के मुखिया या बड़े लोगों को प्रतिदिन सुबह उठकर स्नान आदि करके तांबे के लोटे से तुलसी को जल देना चाहिए. उसके बाद तुलसी के कुछ पत्तों को लोटे में डालकर पूजा करें. अब इस जल को घर के सभी कोनों में और मुख्य द्वार पर छिडकें. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी और सुख-समृद्धि आएगी.

इन मंत्रों के साथ तुलसी को अर्पित करें जल : पूजा करने के बाद तुलसी को जल का अर्घ्य देते समय हमेशा भगवान विष्णु के ‘ऊं नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप जरूर करें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उनकी कृपा बनी रहती है.

दरवाजे पर जलाएं दीपक : प्रतिदिन सुबह घर की साफ-सफाई करके स्नान आदि करें. उसके बाद पूजा करके दरवाजे पर दीपक जलाएं. मान्यता है कि इससे घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है.

सुबह उठकर माता-पिता के पैर छुए: हर मानव और देवी –देवताओं के लिए माता-पिता का स्थान बहुत ही उच्च होता है. रोज सुबह सोकर उठने के बाद माता –पिता के पैर छूने से घर में पॉजिटिव एनर्जी और शांति वातावरण बना रहता है. इससे आत्मविश्वास बढ़ता है, जो प्रगति का मार्ग आसन करता.

Also Read :MP News कमलनाथ प्रदेश के अधिकारियों पर बरसे, तेवर को दिखाते हुए कहा- कांग्रेस की सरकार बनी तो समझ ले 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu