7 मई तक चल सकती है तेज हवाएं और कहीं-कहीं हो सकती है बारिश, बुधवार तक बना रहेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर

नितिन गौतम, संवाददाता
जबलपुर यश भारत। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण मौसम के मिजाज में जब तब आ रहा परिवर्तन 7 तारीख तक इसी तरह से बने रहने की संभावना है। इस बीच तेज हवाएं और आंधी के साथ ही कही कहीं हल्की मध्यम व तेज बारिश भी हो सकती है। इस तरह की संभावना स्थानीय मौसम कार्यालय प्रभारी के द्वारा जताई गई है। वर्तमान मौसम के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सोमवार को अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री दर्ज हुआ जो सामान्य से तीन डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम 20.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इस बीच 2.8 मिलीमीटर वर्ष भी दर्ज हुई। जबकि सोमवार की शाम तक 1 मार्च से लेकर अब तक 13.6 मिली मीटर वर्षा दर्ज की जा चुकी है। सोमवार शाम को भी हवाएं चली और आसमान पर बादलों का डेरा भी देखा गया। वहीं सोमवार की अल सुबह कुछ समय के लिए हल्की बारिश भी हुई। इसकी पहले रविवार को अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री दर्ज किया गया था जबकि 3.7 मिली मीटर वर्षा दर्ज हुई थी। मंगलवार बुधवार को भी तेज हवाओं के साथ बौछार पढ़ने की संभावना मौसम कार्यालय द्वारा दी गई है इस बीच उत्तर पश्चिमी हवाएं 8 से 9 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही है।