जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल में हेलमेट पर सख्तीः कर्मचारियों को तब प्रवेश मिलेगा जब वह हेलमेट पहनकर आएंगे
अधिष्ठाता कार्यालय से जारी हुआ आदेश
जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल जबलपुर में अब हेलमेट को लेकर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। अधिष्ठाता कार्यालय से एक आदेश जारी किया गया है जिसमें मेडिकल में कार्यरत सभी कर्मचारियों को हेलमेट लगाकर कार्यालय आने के आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेश में कहा गया कि अगर हेलमेट लगाकर नहीं पहंुचने वाले कर्मियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है।
मालूम हो कि हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस विभाग द्वारा हेलमेट अभियान चलाया जा रहा है, चैराहे से लेकर तिराहे पर पुलिस कर्मी खड़े होकर हेलमेट नहीं लगाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई कर रहे हैं। पुलिस के हेलमेेट चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस कर्मियों को विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मियों से बहस हो रही थी इसे देखते हुए पहले जिला प्रशासन द्वारा सभी कर्मियों को हेलमेट पहनकर कार्यालय आने के आदेश दिए गए फिर मेडिकल डीन द्वारा आदेश जारी किया गया।