stock news इन एक्सपर्ट के अनुसार अगले 7 दिनों में बढ़ रहा है ये स्टॉक, इस शेयर 30 रुपए तक जा सकता है भाव, आज ही चेक करे इस स्टॉक को

stock news:- इन एक्सपर्ट के अनुसार अगले 7 दिनों में बढ़ रहा है ये स्टॉक, इस शेयर 30 रुपए तक जा सकता है भाव, आज ही चेक करे इस स्टॉक को रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर सुजलॉन एनर्जी के शेयरों (Suzlon Energy Ltd share) में पिछले कुछ महीनों से तेजी देखने को मिल रही है। कुछ महीनों से कंपनी को लगातार मिल रहे ऑर्डर और मजबूत बैलेंस शीट की वजह से शेयरों में तूफानी तेजी आई है। बीते 13 जून को कंपनी के शेयर की कीमत 15.76 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर था। इस शेयर को लेकर ब्रोकरेज भी बुलिश नजर आ रहे हैं।
stock news इन एक्सपर्ट के अनुसार अगले 7 दिनों में बढ़ रहा है ये स्टॉक, इस शेयर 30 रुपए तक जा सकता है भाव, आज ही चेक करे इस स्टॉक को

घरेलू ब्रोकरेज ICICI सिक्योरिटीज ने सुजलॉन एनर्जी के शेयर के लिए 22 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह 14.76 रुपये के मौजूदा बाजार मूल्य से 49 प्रतिशत अधिक है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए कवरेज शुरू करते हुए कहा कि सुजलॉन एनर्जी एक बार फिर ट्रैक पर आ रही है। वित्त वर्ष 2020 में कंपनी का नेट डेब्ट 13000 करोड़ रुपये से तेजी से घटकर मार्च 1200 करोड़ रुपये हो गया है। इसके अलावा, उद्योग कई नीतिगत कार्रवाइयों के कारण पुनरुद्धार की उम्मीद कर रहा है।
stock news इन एक्सपर्ट के अनुसार अगले 7 दिनों में बढ़ रहा है ये स्टॉक, इस शेयर 30 रुपए तक जा सकता है भाव, आज ही चेक करे इस स्टॉक को

बीएसई के मुकाबले सुजलॉन एनर्जी के शेयर ने एक महीने की अवधि में निवेशकों को 50 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया। वहीं, तीन महीने में 108 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। शेयर ने एक साल की अवधि में निवेशकों को 127 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है।
31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष में सुजलॉन एनर्जी का नेट प्रॉफिट 2,162.76 करोड़ रुपये था, जबकि एक साल पहले 912.66 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वित्त वर्ष 2017 के बाद से सुजलॉन एनर्जी का यह पहला स्टैंडअलोन मुनाफा था। दूसरी ओर, कंपनी की शुद्ध बिक्री पिछले साल के 3,975.41 करोड़ रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष 2023 में लगभग 11 प्रतिशत घटकर 3,538.14 करोड़ रुपये रह गई।
यह भी पढ़े :-
HDFC Bank के इस शेयर में आ सकती है तेजी की बौछार, FTSE कर सकता है बड़ा फैसला
Suzlon Share इस शेयर ने मार्च से जून तक 7 रुपये से बढ़कर 14 रुपये तक बड़ा, सामने आई ये खबर
stock news इन एक्सपर्ट के अनुसार अगले 7 दिनों में बढ़ रहा है ये स्टॉक, इस शेयर 30 रुपए तक जा सकता है भाव, आज ही चेक करे इस स्टॉक को