जबलपुरदेशबिज़नेसभोपालमध्य प्रदेशराज्य

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, ₹1.17 लाख करोड़ डूबे, RBI का फैसला भी नहीं भर पाया जोश

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से ब्याज दरों में कटौती के बावजूद शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला आज भी जारी रहा। सेंसेक्स और निफ्टी लगातार तीसरे दिन लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 211 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी 23,600 के नीचे चला गया। इसके चलते निवेशकों के आज करीब 1.17 लाख करोड़ रुपये डूब गए। RBI ने बाजार के अनुमानों के मुताबिक ही ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की। हालांकि इसके बावजूद बैकिंग और फाइनेंशियल शेयरों के इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। इसके अलावा FMCG, ऑयल एंड गैस और एनर्जी में भी तगड़ी बिकवाली देखने को मिली।

दूसरी ओर टेलीकॉम, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और मेटल शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। ब्रॉडर मार्केट में मिलाजुला रखा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.13 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.68 फीसदी लुढ़क गया।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 197.97 अंक या 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 77,860.19 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 43.40 अंक या 0.18 फीसदी लुढ़ककर 23,559.95 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों के ₹1.17 लाख करोड़ डूबे

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 7 फरवरी को घटकर 423.80 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 6 फरवरी को 424.97 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.17 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.17 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयरों में 4.34 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद भारती एयरटेल (Bharti Airtel), जोमैटो (Zomato), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) और अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) के शेयर 1.45 फीसदी से लेकर 3.60 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक गिरावट

वहीं सेंसेक्स के बाकी 16 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी आईटीसी (ITC) का शेयर 2.38 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शेयरों में 1.19 फीसदी से लेकर 2.03% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensex156f

2,397 शेयरों में रही गिरावट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,064 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,524 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,397 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 143 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 60 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 101 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

sensex156

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu