जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

जेसीबी से जमीन खोदकर एसटीएफ ने निकाला 940 किलो गांजा, शिकारियों को पकड़ने डिंडोरी पहंुची थी टीम

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

 

जबलपुर, यशभारत। डिंडोरी जिले में वाइल्ड लाइफ के वांटेड शिकारियों को पकड़ने गई एसटीएफ, और वन विभाग शहपुरा की टीम को भारी 940 किलो गांजे का जखीरा मिला है। आरोपितों ने अपने घरों के नीचे बड़ी मात्रा में गांजा छिपाया हुआ था जिसे जेसीबी से खुदाई करके जब्त किया जा रहा है। अब तक तीन करोड़ से अधिक का गांजा बरामद किया जा चुका है। 4 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है जबकि कुछ आरोपी फरार हो गए। आरोपियों के पास से 940 किलो से ज्यादा गांजा, बम सहित धारदार हथियार बरामद किए गए हैं। वन विभाग की टीम ने शहपुरा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने चार संदेहियों को हिरासत में लिया है। एक दर्जन महंगी बाइक भी जब्त की गई है। पुलिस की कार्रवाई जारी है।

कार्रवाई की भनक लगते ही कुछ आरोपी रफूचक्कर

मुख्य आरोपी सहित दो अन्य आरोपियों की जानकारी शेयर की गई थी। जबलपुर से टाइगर स्ट्राइक फोर्स के साथ लोकल अधिकारियों ने गिरफ्तारी के लिए रेड की थी। आरोपी तो फरार हो गए, लेकिन उनके ठिकाने से प्रेशर बम, जाल, चाकू सहित 940किलो से ज्यादा भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है। पुलिस को जानकारी दे दी गई है।

जमीन खोदकर निकाला गया गांजा

गांजा इतनी मात्रा में है कि जमीन खोदने के लिए पुलिस ने जेसीबी मशीन बुलाई है। सम्भवतः जमीन खुदाई के बाद और भी बड़ी मात्रा में गांजा बरामद हो सकता है। मध्य प्रदेश का पहला और अनोखा मामला है कि आरोपियों ने गांजा को छिपाने के लिए जमीन खोद कर उसे छिपाया।

 

स्पेशल टास्क फोर्स म.प्र. की अंतराज्यीय गांजा तस्कर एवं वन्य जीव शिकारियों पर बड़ी कार्यवाही

1. पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा नशा विक्रय करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एस.टी.एफ. इकाई जबलपुर के मिली बड़ी सफलता।

2. स्पेशल डी.जी.एस.टी.एफ. श्री पंकज कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर एस.टी.एफ. इकाई जबलपुर द्वारा 5 विशेष टीम बनाकर अभियान के रुप में की गई उक्त कार्यवाही।

3. वन्य क्षेत्र चंद्रपुर महाराष्ट्र में टाईगर की खाल के साथ पकडे गए आरोपी से हुई पूछताछ में इनपुट मिला था।

4.

एस.टी.एफ. इकाई जबलपुर की 5 टीम विगत 10 दिन से कटनी, मण्डला, डिण्डोरी वन क्षेत्र में आरोपियों के ठिकानों की कर रही थी सर्चिग।

5. चंद्रपुर में पकडे गए आरोपी ने पूछताछ पर बताया था कि उसकी गैंग के कुछ व्यक्ति म.प्र., छत्तीसगढ एवं महाराष्ट्र में टाईगर के शिकार एवं अंगों के विक्रय के साथ साथ गांजा के अवैध विक्रय में भी संलिप्त हैं, जो कटनी मण्डला डिण्डोरी के वन क्षेत्र में डेरे बना कर रहते हैं।

6. एस.टी.एफ. इकाई जबलपुर द्वारा घनघोर जंगल के अंदर आरोपियों की सर्चिग की गई,

7. एस.टी.एफ.की टीम नें डिण्डौरी वन क्षेत्र ग्राम पडरिया साकल से 940 किलो गांजा के साथ 4 व्यक्तियों को मौके से हिरासत में लिया

8. एस.टी.एफ.को सर्चिग के दौरान आरोपियों के ठिकाने से 52 विस्फोटक बम जो जंगली जानवरों के शिकार में उपयोग में आते हैं के साथ 8 धारदार बडे चाकू सहित शिकार करने के अन्य सामान मिले हैं।

9. एस.टी.एफ. द्वारा की गई उक्त कार्यवाही में जिला पुलिस डिण्डौरी तथा स्टेट टाईगर स्ट्राईक फोर्स फारेस्ट भी संयुक्त रुप से सम्मिलित रही। विशेष पुलिस महानिदेशक एस.टी.एफ.  पंकज कुमार श्रीवास्तव द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं वन्य जीवों का शिकार करने वाले आरोपियों एवं संगठित अपराध करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं, इसी तारतम्य में चंद्रपुर (महाराष्ट्र) में कटनी निवासी एक आरोपी के पकडे जाने पर पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर

 

एस.टी.एफ. इकाई जबलपुर को कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिया जिस पर विशेष पुलिस महानिदेशक महोदय के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ. राजेश सिंह भदौरिया के निर्देशन तथा एस.टी.एफ. इकाई जबलपुर प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार तिवारी के नेतृत्व में 5 विशेष टीम द्वारा कटनी, मण्डला, डिण्डौरी वन क्षेत्र में वांछित आरोपियों की पतारसी हेतु सर्चिग की कार्यवाही विगत 31 जनवरी से की जा रही थी। जिस पर विगत 10 दिवस की सघन सर्चिग से जिला डिण्डौरी थाना शहपुरा वन क्षेत्र के ग्राम पडरिया साकल में आरोपियों के ठिकानों एवं जमीन से 940 किलोग्राम गांजा एवं धारदार 8 चाकू तथा 52 विस्फोटक बम जिन्हे वन्य जीवों के मारने में उपयोग किया जाता है, जप्त किया एवं मौके से 4 व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। उक्त ठिकानों से 12 दोपहिया वाहन जो उक्त अपराधिक कार्य में उपयोग किए जा रहे हैं उन्हे जप्त किया। एस.टी.एफ. द्वारा हिरासत में लिए आरोपियों से पूछताछ के आधार पर इस अंर्तराज्यीय गैंग के अन्य सदस्य जो टाईगर सहित वन्य जीवों के शिकार एवं गांजे के बडे मात्रा में अवैध क्रय विक्रय में संलिप्त हैं उनकी पतारसी एवं तलाश कर रही है। आरोपियों की सर्चिग कार्यवाही में स्टेट टाईगर स्ट्राइक फोर्स फारेस्ट के अधिकारी/कर्मचारियों का भी सहयोग लिया गया तथा अवैध गांजा के ठिकानों की सर्चिग एवं जप्ती की कार्यवाही में जिला पुलिस डिण्डौरी भी संयुक्त रुप से सम्मिलित रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button