जबलपुर, यशभारत। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा ने कश्मीर मामले को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है। श्री तन्खा ने कहा कि कश्मीर में हालात ठीक नहीं है, रोज गैर मुस्लिम व्यक्तियों की हत्या हो रही है। अब तो सरकारी कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी-अधिकारी भी सुरक्षित नहीं है।
केंद्र सरकार इस मुद्दे पर बोलने की वजाए कश्मीर पंड़ितों की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए। श्री तन्खा ने साल 2002 की बात करते हुए कहा कि मैंने हमेशा कश्मीर पंड़ितों का हित सोचा क्योंकि मैं खुद कश्मीर से जुड़ा हुआ हूं। जिस तरह से कश्मीर मंे हालात है वह देश के लिए सही नहीं है।
प्रोपोगंडा का समय नहीं कुछ करने का वक्त है
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि यह समय प्रोपोगंडा का नहीं है कुछ कर दिखाने का है। केंद्र सरकार को कश्मीर पंड़ितों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने होंगे। जिस तरह से सरकारी कार्यालयों में घुसकर हत्याएं हो रही है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कश्मीर में हालात बहुत बुरे हैं।
कहां गया पीएम का टवीट
कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कश्मीर में इतने बुरे हालात है कि वहां से लोग पलायन कर रहे हैं। पीएम तो हर बात पर ट्वीट करते थे लेकिन आज जब कश्मीर इतनी बुरी स्थिति से गुजर रहा है तब पीएम का ट्वीट कहां है।
बोलने से सामान्य स्थिति नहीं होगी
विवेक तन्खा ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि कश्मीर में बोलने से सामान्य स्थिति नहीं होगी कड़े कदम उठाइए, सरकारी कार्यालय में जाकर हत्याएं हो रही है, आज इन हत्याओं का लाश डे होना चाहिए। अगली हत्या के बारे में न्यूज न आए, देश को बचाना है, देश की एकता को टूटे न, कश्मीर मंे शांति बहाल हो,पलायन रोका जाए कश्मीर से।
अमित शाह को सेन्ट्रल हाल में चाय पिलाने को कहा मैंने
विवेक तन्खा ने कहा कि मैंने अमित शाह से कहा था कानून बदलने से कश्मीर में खुशहाली आ जाएगी तो वह सेन्ट्रल हाल में उन्हें चाय पिलाएंगे। लेकिन ऐसा हो नहीं सका क्योंकि मुुझे पता था कि कश्मीर मंे कानून बदलने से हालात सुधरने वाले नहीं है।