हिल स्टेशन पचमढ़ी में कल 3 जून को होगी प्रदेश केबिनेट की बैठक – राजभवन पचमढ़ी में मंत्रिमंडल की बैठक की तैयारी

हिल स्टेशन पचमढ़ी में कल 3 जून को होगी प्रदेश केबिनेट की बैठक
– राजभवन पचमढ़ी में मंत्रिमंडल की बैठक की तैयारी
भोपाल यशभारत। प्रदेश के एक मात्र हिलस्टेशन पचमढ़ी में प्रदेश सरकार की केबिनेट की बैठक ३ जून को होने जा रही है। यह बैठक पचमढ़ी के राजभवन में होगी। इस दौरान डा मोहन यादव मंत्रियों से चर्चा करेंगे। प्रवेश में हाने वाले विकास कार्यों का खाका तैयार किया जाएगा। बैठक की तैयारियों की समीक्षा के लिए नर्मदापुरम कलेक्टर ने पचमढ़ी पहुंचकर बैठक स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने राजभवन परिसर में होने वाली कैबिनेट बैठक की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को समुचित दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि बैठक में शामिल होने वाले मंत्रियों के आवास, भोजन एवं अन्य व्यवस्थाएं पूर्वनियोजित और सुचारू रूप से की जाएं। साथ ही मंत्रियों के स्टाफ एवं प्रदेश स्तरीय आला अधिकारियों की व्यवस्थाओं की भी समीक्षा कर कलेक्टर ने आवश्यक सुधारात्मक निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के अन्य संभावित कार्यक्रम स्थलों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ट्रैफिक, पार्किंग, सुरक्षा एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को सतर्कता बरतने एवं समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए, कलेक्टर ने सभी स्थलों पर व्यवधान रहित एवं सुरक्षित संचालन लिए अधिकारियों को सुझाव दिए हैं। कलेक्टर ने बताया कि केबिनेट बैठक को लेकर सभी तैयारियां की जा रही हैं। पचमढ़ी में आने वाले पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है।







