पचमढी में होगी प्रदेश केबिनेट की बैठक दूसरी बार किया जा रहा आयोजन

पचमढी में होगी प्रदेश केबिनेट की बैठक
दूसरी बार किया जा रहा आयोजन
यशभारत, भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार की केबिनेट की बैठक हिल स्टेशन पचमढ़ी में 3 जून को होगी। इस दौरान चिंतन शिविर भी लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री सभी मंत्रियों से सीधी बात करेंगे। सात पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केबिनेट की बैठक ली थी। मार्च 2022 में चिंतन शिविर लगाया था। केबिनेट के दौरान मंत्रियों से चर्चा का प्रदेश के विकास को लेकर किए जाने प्रयासों को लेकर चर्चा होगी। यह बैठक राजा भभूत की स्मृति में आयोजित की जा रही है। जिले में इस बैठक को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। मप्र टूरिज्म और निजी होटलों की बुकिंग आम पर्यटकों के लिए बंद कर दी गई है।
प्रदेश सरकार की पसंद है पचमढ़ी
सतपुड़ा की मनोरम पहाड़ियों के बीच बसा पचमढ़ी प्रदेश का सबसे ऊंचा स्थान है। पर्यटकों की पहली पसंद पचमढ़ी है जहां देश विदेश से पर्यटक आते हैं। यहां पर स्थित चौरागढ़ महादेव मंदिर शिवभक्तों के लिए आस्था, तपस्या और प्राकृतिक सौंदर्य का अद्भुत केंद्र है। यह प्राचीन मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और यहां तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को लगभग 1,300 सीढ़ियों की कठिन चढ़ाई तय करनी पड़ती है।