जबलपुरदेशमध्य प्रदेश

एसपी साहब समाज के दबंग कहते  गांव छोड़ दो,अब आप बताए क्या करें !!!

 

बरेला उमरिया गांव के चौधरी समाज के लोग पहुंचे एसपी के पास, बरेला पुलिस पर लगाएं गंभीर आरोप.

जबलपुर,यश भारत। निचली जाति का होना तो पाप नहीं, सुबह-शाम मजदूरी करके अपना और परिवार का पेट भर रहे हैं परंतु गांव के कुछ दबंग चैन से जीने नहीं रहने दे रहा है। जातिसूचक शब्द कहकर संबोधित किया जाता है, ज्यादा कुछ बोलने पर पूरे गांव के सामने मारपीट की जाती है। यह बात बरेला उमरिया गांव के चौधरी समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी के सामने कही। एसपी को शिकायत करते हुए बताया गया कि गांव के कुछ लोग अपराधिक प्रवृत्ति के है और आए दिन मारपीट करते हैं। पिछले दिनों गणेश विर्सजन जुलूस के दौरान भी चौधरी समाज के लोगों को सबके सामने बेज्जत किया गया ,लात-घूसों से मारपीट की गई।

क्या है मामला -पीडि़त परिवार के भागवत चौधरी ने शिकायत में बताया कि पिछले दिनों वह उमरिया के पास लहसर गांव गया था वहां से लौटने के बाद उमरिया में कुछ देर रूका तभी बदमाश भगवत श्रीपाल, मनोज श्रीपाल, दुलीचंद श्रीपाल,बालमुकंद श्रीपाल आए और जातिसूचक अपशब्द बोलकर गाली -गलौज करने लगे। गाली देने से मना किया तो सभी बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी। घटना को लेकर बरेला थाना पहुंचा तो वहां पुलिस कर्मियों ने यह कहकर रिपोर्ट लिखाने से मना कर दिया कि उसे कोई चोट नहीं है। पीड़ित का कहना है कि गांव के बदमाश रोजाना धमकी दे रहे हैं कि अगर रिपोर्ट दर्ज कराई तो अंजाम बुरा होगा। पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी है।

पीडि़तों का साथ देने पर धमका रही बरेला पुलिस-पीडि़तों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे ग्राम पंचायत उमरिया के पंच आनंद शुक्ला, गेंदलाल यादव ने बताया कि पीडि़तों का साथ देने पर बरेला थाने की पुलिस डरा धमका रही है। पंच आनंद शुक्ला ने बताया कि बरेला थाना प्रभारी और कुछ पुलिस कर्मी उसकी दुकान में पहुंचे तो गाली-गलौज करने लगे। पुलिस कर्मियों ने धमकाते हुए कहा कि पीडि़तों का ज्यादा साथ दोगे तो उल्टी तुम पर कार्रवाई की जाएगी। गेंदलाल यादव का कहना है कि पूरी पंचायत ने सर्वसम्मति से समाजिक बहिष्कार किया है परंतु बरेला पुलिस का दबंगों को सरंक्षण प्राप्त है खुलेआम इनके द्वारा पीडि़तों को धमकाया जा रहा है परंतु बरेला कार्रवाई करने की वजाए ग्रामीणों को धौंस दिखा रही है।

Related Articles

Back to top button