SP पर सिपाही के साथ मारपीट आरोप:आपत्तिजनक हरकत की शिकायत पर 22 सितंबर को SP ने किया था निलंबित, 4 दिन बाद शरीर में लगी चोट दिखाते थाने पहुंचा

एसपी हेडक्वार्टर रामजी श्रीवास्तव और डीएसपी माणिक मणी कुमावत पर निलंबित सिपाही ने बेरहमी से मारपीट का आरोप लगाया है। सिपाही ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ हबीबगंज थाने में शिकायती आवेदन दिया है। उसके शरीर पर मारपीट के निशान हैं। इधर, एसपी ने सिपाही के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि निलंबन की कार्रवाई के बाद वह मनगढंत आरोप लगा रहा है। पुलिस सूत्रों की माने तो सिपाही महिला अधिकारी पर खराब नियत रखता था।
जानकारी के मुताबिक, सिपाही भूपेन्द्र सिंह सालभर से डीएसपी हेडक्वार्टर माणिक मणी कुमावत के सरकारी वाहन का ड्राइवर है। उसने बताया कि 22 सितंबर को ड्यूटी पर गया। जहां मैडम ने उसका मोबाइल, अन्य सामान छीन लिया। इसकी शिकायत करने वह एसपी हेडक्वार्टर रामजी श्रीवास्तव के ऑफिस में पहुंचा। जहां, एसपी तीन घंटे उसे बाहर बैठाए रहे। इसके बाद शाम छह बजे क्राइम ब्रांच के तीन पुलिसकर्मी उसे चार इमली इलाके में एसपी के बंगले पर लेकर पहुंचे। जहां, एसपी और डीएसपी ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। धमकी दी कि शिकायत करने पर संस्पेड कर देंगे। भूपेन्द्र का कहना है कि तीन दिन तक वह दर्द से कराहते रहा। दर्द की वजह से चल-फिर भी नहीं पा रहा था। अधिकारियों की धमकी की वजह से शिकायत नहीं की थी।
सिपाही पर गंभीर शिकायतें
एसपी हेडक्वार्टर रामजी श्रीवास्तव का कहना है कि सिपाही के खिलाफ 22 सितंबर को गंभीर शिकायत मिली थी। जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया था। अब वह मनगढंत आरोप लगा रहा है। उसके साथ किसी ने भी मारपीट नहीं की है। जांच की जा रही है।