इंस्टा पर दोस्ती फिर शादी का झांसा देकर,सोनू निकला सोहेल की 4 लाख की ठगी

इंस्टा पर दोस्ती फिर शादी का झांसा देकर,सोनू निकला सोहेल की 4 लाख की ठगी
सतना, मध्यप्रदेश। सोशल मीडिया की दुनिया में रिश्ते बनाना आसान है, लेकिन कभी-कभी यही दोस्ती जिंदगी की सबसे बड़ी ठगी बन जाती है। सतना की एक युवती के साथ भी ऐसा ही हुआ। इंस्टाग्राम पर रील्स देखते-देखते एक लड़के से पहचान हुई। उसने खुद को ‘सोनू’ बताया, प्यार जताया, शादी का सपना दिखाया… लेकिन असलियत तब सामने आई, जब सोनू निकला जोधपुर का सोहेल बैलिम, जिसने न सिर्फ युवती से 4 लाख रुपए ऐंठे, बल्कि धर्म परिवर्तन का दबाव भी बनाया।
कैसे हुआ खेल?
पुलिस के मुताबिक अगस्त–सितंबर 2023 में पीड़िता की पहचान आरोपी से इंस्टाग्राम पर हुई। रोज़ाना चैटिंग और वीडियो कॉल्स में आरोपी ने युवती का विश्वास जीता और धीरे-धीरे इमोशनल ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी। नतीजा ये हुआ कि पीड़िता ने फोन पे और पेटीएम के ज़रिए आरोपी को कई किस्तों में कुल 4 लाख 5 हज़ार रुपए भेज दिए।
धर्म छुपाकर शादी की बात
कुछ समय बाद आरोपी ने अपनी असलियत उजागर की। उसने कहा कि वह मुस्लिम है और शादी तभी होगी जब युवती इस्लाम धर्म अपना ले। इंकार करने पर उसने युवती को बदनाम करने और जान से मारने की धमकी दी।
जेवर मांगने पहुंचा घर
ठगी की हद तब पार हो गई जब सोहेल ने युवती से घर के जेवर तक लाने की मांग शुरू कर दी। शनिवार को वह अपने एक साथी के साथ सतना आ पहुंचा। परिजनों ने साहस दिखाते हुए आरोपी को पकड़ लिया, हालांकि उसका साथी भाग निकला। पुलिस को सौंपे जाने के बाद मामला पूरी तरह खुला।
जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा आरोपी
थाना सिविल लाइन पुलिस ने युवती की शिकायत पर बीएनएस की धारा 318(2), 318(4), 78(2) और मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा 5 के तहत केस दर्ज किया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर सेंट्रल जेल सतना भेज दिया गया है।







