जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

बेटे की हत्या हुई अब तुम्हारी बारी है…. एसपी को शिकायत सुनाते हुए रो पड़ा… पिता

जबलपुर, यशभारत। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहंुचे एक पिता की आंखों में उस वक्त आंसू भर आए जब एसपी को शिकायत सुनाते ही एसपी ने कहा चिंता मत करे…. आपकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है… धमकी देने वाले लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा…. आप आराम से घर जाईए।
लकड़गंज निवासी मोहम्मद वजीर पिता स्व. मोहम्मद सईद ने एसपी को शिकायत करते हुए बताया कि सूजल सोनकर , अमन तिवारी , आदित्या झा रूद्र सोनकर के द्वारा मेरे पुत्र की 27 नवंबर को सिविक सेन्टर में हत्या कर दी गई थी तथा उक्त लोगो के पिता, भाई एवं रिश्तेदारो के द्वारा मुझे एवं मेरे परिवारजनो को आये दिन गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देते है और कहते है कि किसी दूसरे व्यक्ति को मरवाकर उसका आरोप तुम्हारे उपर लगवा देंगे और तुम्हे जेल भेजवा देंगे तुम्ह हमारा कुछ नहीं कर लोगे । हमारी पहचान बहुत उपर तक है हमारा कोई कुछ नही कर लेगा।
थाना केंट में दर्ज कराई झूठी शिकायत
, पिछले दिनों उक्त लोगो के द्वारा स्वयं को गोली मारकर थाना केंट में मेरे विरूद्ध एक शिकायत की थी जिस पर पुलिस थाना केट के द्वारा मुझे रात्रि के करीब 2 बजे मुझे थाने ले जाया गया जिस पर मुझे सुबह निर्दोष होने पर थाना द्वारा छोडा गया था।
यह कि. उक्त व्यक्तियों के द्वारा मुझ पर प्रकरण वापस लेने का दवाब बनाया जा रहा है एवं गवाहो को डरा धमका कर गवाही बदलने हेतु दवाब बनाया जा रहा है एवं उक्त लोगो के द्वारा आये दिन मेरे व मेरे परिवारजनो को जान से मारने की धमकी दी जा रही है जिससे में अत्यंत भयभीत एवं डरा हुआ हूँ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button