बेटे ने कुल्हाड़ी मार कर पिता को उतारा मौत के घाट: शराब के नशे में कर रहा था मां से झगड़ा

जबलपुर यशभारत ।
जिले के बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नयाखेड़ा ग्राम मे एक कलयुगी बेटे ने पिता को कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। देर रात हुई है घटना की खबर जैसे ही ग्रामीणों को लगी थी ग्रामीणों में हड़कंप की स्थिति में हो गई और कुछ ही देर में घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई मौजूद लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए हत्या करने वाले पुत्र को पुलिस ने अभीरक्षा में ले लिया।
उक्त घटना के संबंध में सिहोरा एसडीओपी लोकेश डाबर ने जानकारी देते हुए बताया कि रेवती बाई मल्लाह पति स्व. गोविन्द मल्लाह उम्र 38 साल निवासी ग्राम नयाखेडा थाना बेलखेडा की रिपो्ट दर्ज करायी की रात में घर की परछी में खाना बना रही थी तभी पति गोविन्द शराब पीकर घर आकर मां बहन की गालिया देकर घर का सामान फेंकने लगा मैंने मना किया तो मेरे बाल पकड कर आंगन में गिरा दिया और सीने में लात रखकर कुल्हाडी से मारने को हो रहा था उसी समय बेटा होरीलाल ने कुल्हाडी छुडाई और उसी कुल्हाडी से मेरे पति को मारा जिससे पति को गंभीर चोटे आकर मौत हो गई है। पुलिस ने आरोपी होरीलाल मल्लाह के विरूद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज कर वारदात को अंजाम देने वाले पुत्र होरीलाल मल्लाह को अभिरक्षा में लिया गया ।