चार लाख न देने पर बेटे ने बाप पर किया हमला, हनुमानताल क्षेत्र की घटना
जबलपुर। हनुमानताल थनातंर्गत मिलौनीगंज क्षेत्र में एक कलयुगी बेटे ने अपने रिटायर्ड वृद्ध पिता से चार लाख रुपयों की डिमांड की। डिमांड पूरी न होने से नाराज आरोपी बेटे ने बाप पर ही किसी नुकीली चीज से हमला कर दिया। जिससे उसके हाथ में चोट आई है। वृद्ध की पत्नी और छोटे बेटे ने बीच बचाव किया तो आरोपी बेटा जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया।पुलिस ने बताया कि मिलौनीगंज कुमार मेडिकल के सामने रहने वाले 74 वर्षीय कमला प्रसाद दुबे जीसीएफ फैक्ट्री से रिटायर्ड है। बीती रात करीब दस बजे के लगभग वे अपने घर पर थे। उनकी पत्नी उर्मिला और छोटा बेटा अमित उर्फ रिंकू भी घर पर ही थे। उसी समय उनका बड़ा बेटा अतुल उर्फ लड्डू दुबे आया और चार लाख रुपयों की मांग करने लगा। कमला प्रसाद के रुपये देने से मना करने पर आरोपी अतुल ने किसी धारदार चीज से हमला कर दिया। जिससे कमला प्रसाद की बाये हाथ की हथेली में चोट आ गई। उनकी पत्नी उर्मिला व छोटे बेटे अमित ने बीच बचाव किया तो आरोपी अतुल जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।