युवक-युवती की शादी को लेकर सिहोरा बंद, संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन
जबलपुर, यशभारत। दो अलग-अलग समुदाय के युवक-युवती के शादी का आवेदन वायरल होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है इसको लेकर आज एक संगठन ने सिहोरा बंद का आव्हान किया। संगठन के बैनर तले पदाधिकारियों ने सुबह सिहोरा पहंुचकर शादी का विरोध प्रदर्शन किया और प्रतिष्ठानों को बंद कराया। मालूम हो कि इस शादी से पहले जबलपुर अपर कलेक्टर व विवाह अधिकारी की कोर्ट से युवक-युवती के घर लेटर भेजे गए हैं। परिवार को इस शादी की जानकारी दी गई। कहा गया कि अगर इस शादी पर ऐतराज है, तो 12 नवंबर या इससे पहले कोर्ट आकर आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। युवक-युवती की शादी के विरोध में सिहोरा में संगठन ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।
छावनी में तब्दील हुआ सिहोरा
इस मामले को लेकर आज सुबह से ही सिहोरा नगर में मझौली मझगवा सिहोरा गोसलपुर एवं खितौला के थाना प्रभारी दल-बल के साथ सिहोरा में तैनात है। जिससे कहीं भी किसी प्रकार की कोई अपनी अप्रिय घटना ना हो सके। सिहोरा का बाजार पूरी तरह से बंद है। हर गली मोहल्ले में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है।
जबलपुर से लेकर पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन
बताया जा रहा है कि युवती ने परिवार बताया कि को इंदौर में 29 साल के एक अन्य समुदाय के युवक के साथ प्राइवेट जॉब करती है। दोनों एक-दूसरे को 3 साल से जानते हैं। युवती के परिजन को 16 अक्टूबर को लेटर मिला। लिखा था कि वह रजिस्टर्ड मैरिज कर रही है। इस लेटर के फौरन बाद युवती के भाई ने इंदौर के राउ थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद एक संगठन के आगे आने के साथ अन्य राज्य के विधायक सामने आए और शादी का विरोध शुरू किया। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि , निश्चित रूप से यह केस लव जिहाद की तरफ जा रहा है। जिस तरह उसने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर पुलिस प्रोटेक्शन मांगा है, उससे साफ है कि वह किसी के दबाव में आकर यह सब कर रही है।
टेलिकॉम कंपनी में साथ काम करते हैं दोनों
इंदौर की 27 साल की युवती इंदौर में प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी में जॉब करती है। युवक (29) भी उसी के साथ इसी कंपनी में जॉब करता है। दोनों एक-दूसरे को 3 साल से जानते हैं। परिजन के मुताबिक, 15 अक्टूबर की दोपहर 3 बजे बेटी का मोबाइल बंद हुआ। 16 अक्टूबर को लेटर मिला। इसमें लिखा था कि वह रजिस्टर्ड मैरिज कर रही है। इस लेटर के फौरन बाद युवती के भाई ने इंदौर जिले के राउ थाने में युवती की गुमशुदगी दर्ज कराई।