
युवा कांग्रेस में बदलाव के संकेत
जबलपुर यश भारत। मध्य प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल की भूमिका में मौजूद कांग्रेस संगठन में वह कसावट नजर नहीं आ रही जो होनी चाहिए थी। समय-समय पर प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व द्वारा संगठन में बदलाव की बातें की जाती रही हैं। कभी पंचायत स्तर पर कमेटी बनाने की बात होती है तो कभी शहरी क्षेत्र में मोहल्ला समितियां बनाने की। हाल ही में एक नई सुगबुगाहट भी चल रही है कि प्रदेश के कई जिलों में नगर व जिला अध्यक्षों को बदल जाएगा। इसी बीच अब एक और नई खबर सामने आ रही है जिसमें युवक कांग्रेस में कसावट लाने के लिए बड़े बदलाव की बात की जा रही है। सूत्रों की माने तो युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने पिछले दिनों राजधानी भोपाल में यह संकेत दिए हैं कि युवक कांग्रेस के चुनाव अब ऑनलाइन एप के जरिए कराये जांएगे। प्रदेश अध्यक्ष से लेकर विधानसभा अध्यक्ष तक के चुनाव इसी प्रक्रिया से संपन्न होगे। पार्टी नेतृत्व टुकु को विश्वास है कि इससे न केवल चुनाव में पारदर्शिता बढ़ेगी बल्कि बहुतयत में युवा सीधे युवक कांग्रेस से जुड़ पाएंगे। और चुनाव में उनकी सीधी भागीदारी भी सुनिश्चित होगी। अब देखना यह है कि कांग्रेस की यह कवायद कितनी प्रभावी होती है।
एक दौर था जब युवक कांग्रेस की भूमिका रहती थी महत्वपूर्ण
यदि सिर्फ युवक कांग्रेस की बात की जाए तो एक दौर वह भी था जब युवक कांग्रेस की तूती बोला करती थी। युवा कांग्रेस के नगर व जिला अध्यक्ष का रुतबा किसी विधायक से कम नहीं रहता था। युवा कांग्रेस से निकले अनेक नेता ऐसे हैं जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई ऐसे नेताओं में आनंद शर्मा मुकुल वासनिक रामेश्वर नीखरा जैसे नेताओं का नाम लिया जा सकता है इसके अलावा भी कई नेता युवा कांग्रेस के रास्ते ही प्रदेश और राष्ट्र की राजनीति में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। लेकिन समय के साथ युवा कांग्रेस का वह जलवा नदारद हो गया। खाने को तो प्रदेश से लेकर नगर और जिला स्तर तक में युवक कांग्रेस के पदाधिकारी हैं लेकिन उनमें वह धार नजर नहीं आती जैसी पहले हुआ करती थी। लगता है उसी धार को वापस लाने के लिए राहुल गांधी और युवा नेतृत्व अब बदलाव के मूड में है इसमें वह कितनी सफल होते हैं यह तो आने वाला समय ही बतायेगा।