जबलपुर, मध्य प्रदेश: जबलपुर से एक दिल दहला देने वाला और अमानवीय दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जहां एक हैवान ने बेटे के लिए कुरकुरे खरीदने गई मां को अपनी हवस का शिकार बनाया। आरोपी ने न सिर्फ चलती कार में वारदात को अंजाम दिया, बल्कि पीड़िता को तीन दिनों तक बंधक बनाकर लगातार दुष्कर्म करता रहा। इस घिनौने अपराध में आरोपी के बेटे पर भी सहयोग का आरोप है पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी विश्वनाथ उसके गांव का ही रहने वाला है। कुरकुरे लेने जाते समय, आरोपी का बेटा विक्की अपनी कार लेकर आया और उसे लिफ्ट देने की बात कहकर कार में बैठा लिया। इसके बाद आरोपी विश्वनाथ ने अपने बेटे को कार से उतार दिया और कुछ दूरी पर जाकर सुनसान जगह पर गाड़ी रोक दी। अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी ने कार के अंदर ही पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, पीड़िता ने बताया कि आरोपी का मन इतने पर भी नहीं भरा। कार में दुष्कर्म करने के बाद वह उसे एक खंडहर में ले गया और वहां भी अपनी हवस मिटाई। इसके बाद आरोपी पीड़िता को अपने घर ले गया, जहां उसे बंधक बनाकर अगले तीन दिनों तक लगातार उसके साथ दरिंदगी करता रहा। इस दौरान पीड़िता का मासूम बच्चा भी उसके साथ था।
एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने इस गंभीर मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि लखनादेन क्षेत्र की एक युवती अपनी सास के साथ बच्चे का इलाज कराने आई थी। गौर तिराहे के पास आरोपी विश्वनाथ ने उसे लिफ्ट देने के बहाने अपने घर ले जाकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी विश्वनाथ फरार है और पुलिस उसे जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोग अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।