भाजपा के पैनल से शिवराज के बेटे का नाम जाएगा! उपचुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक, इन नामों पर हुई चर्चा
भोपाल: मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। बीजेपी ने तारीखों के ऐलान से पहले ही बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसे लेकर भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक की गई। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और सीएम मोहन यादव भी मौजूद रहे। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा सीट पर वर्तमान में वन मंत्री रामनिवास रावत का नाम लगभग तय माना जा रहा है। वहीं, बुधनी विधानसभा सीट पर प्रत्याशी के लिए नाम सामने आ रहे हैं। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे का नाम भाजपा पैनल से जाने की बात कही जा रही है। हालांकि इस विधानसभा में दो और अन्य नाम है जिन पर भी विचार किया जा रहा है।
वीडी शर्मा ने क्या कहा?
बैठक के बाद वीडी शर्मा ने कहा कि विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीटों पर आगामी समय में उपचुनाव होने हैं। इस पर समिति ने पूरी चर्चा की है। समिति में जो सुझाव आए हैं उनके आधार पर पैनल बनाकर केन्द्रीय नेतृत्व को आज ही भेज रहे हैं।
कार्तिकेय सिंह चौहान को चुनाव लड़ाने की मांग
दूसरी तरफ शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान के चुनाव लड़ने की भी चर्चा चल रही है। बताया जा रहा है कि बुधनी विधानसभा के मंडल अध्यक्षों ने कार्तिकेय सिंह चौहान को चुनाव लड़ाने की मांग की है। हालांकि, शिवराज सिंह चौहान पहले ही कह चुके हैं कि पार्टी नेतृत्व प्रत्याशियों के नाम पर फैसला लेगा।