भोपाल
पशुओं का खून बहाना कहीं से कहीं तक उचित नहीं: आइएएस नियाज

पशुओं का खून बहाना कहीं से कहीं तक उचित नहीं: आइएएस नियाज
भोपाल। बकरीद के 48 घंटे पहले, विश्व पर्यावरण दिवस पर एमपी के आईएएस अधिकारी और नॉवेल राइटर नियाज खान ने पशुओं के खून बहाने को अनुचित बताया है। उन्होंने दो अलग-अलग ट्वीट कर कहा है कि इस धरती पर सिर्फ मनुष्य ही नहीं बल्कि सबकी रक्षा होनी चाहिए। इससे पहले भी वे पेड़-पौधे उखाडऩे और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का विरोध जता चुके हैं। लोक निर्माण विभाग में उप सचिव और एमपी कैडर के आईएएस अधिकारी नियाज खान ने आज एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दो ट्वीट किए। अपने ताजा ट्वीट में उन्होंने लिखा, पशुओं का खून बहाना कहीं से कहीं तक उचित नहीं है। इसके पहले उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा कि यह धरती केवल मनुष्यों के ही लिए नहीं है। पेड़, पौधे, जीव जंतु इन सबका भी अधिकार है। इन सबकी भी रक्षा होनी चाहिए।







