बिज़नेस
share market today apdate इस शेयर ने 80 रुपये से बढ़ा विदेशी निवेशकों का भरोसा, 3 महीने में 50% रिटर्न जाने इस शेयर बाजार को

share market:- इस शेयर ने 80 रुपये से बढ़ा विदेशी निवेशकों का भरोसा, 3 महीने में 50% रिटर्न जाने इस शेयर बाजार को फूड डिलीवरी ऐप Zomato के शेयर में तेजी का सिलसिला अप्रैल महीने से जारी है। अप्रैल से जून तक शेयर 50 रुपये के भाव से बढ़कर 80 रुपये के करीब आ गया है। मंगलवार को शेयर पहली आईपीओ के इश्यू प्राइस 76 रुपये के ऊपर बंद हुआ है। अब एफआईआई यानी विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से खरीदारी की खबरें आ रही है।
share market इस शेयर ने 80 रुपये से बढ़ा विदेशी निवेशकों का भरोसा, 3 महीने में 50% रिटर्न जाने इस शेयर बाजार को

Zomato में एफआईआई की खरीदारी की खबरें
को डीलर रूम सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शेयर में एफआईआई का रुझान बढ़ रहा है। आपको बता दें कि हाल में दुनिया के बड़े ब्रोकरेज हाउस जैफरीज के क्रिस वुड ने स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में जगह दी है। जिससे कंपनी को लेकर सेंटीमेंट्स निवेशकों के बीच काफी बेहतर हो गए हैं। साथ ही कंपनी के तिमाही नतीजे बेहतर रहे हैं।
share market इस शेयर ने 80 रुपये से बढ़ा विदेशी निवेशकों का भरोसा, 3 महीने में 50% रिटर्न जाने इस शेयर बाजार को

मार्च तिमाही में कंपनी ने अपना घाटा कम करने में सफलता हासिल की है और उसका तिमाही घाटा 360 करोड़ रुपये से घटकर 188 करोड़ रुपये पर आ गया है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का घाटा 345 करोड़ रुपये पर था। वहीं जोमैटो का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू पिछले साल के मुकाबले 70 फीसदी की बढ़त के साथ 2056 करोड़ रुपये रही है।
यह भी पढ़े :-
Vedanta share समेत ये शेयर भी दे रहा है खुशियों का तोहफा, जाने हर स्टॉक का आज का अपडेट
Future Retail के शेयर पर टुटा कहर हुआ 3.20 रुपये, Reliance ने अब कंपनी को ख़रीदने का किया फैसला
share market इस शेयर ने 80 रुपये से बढ़ा विदेशी निवेशकों का भरोसा, 3 महीने में 50% रिटर्न जाने इस शेयर बाजार को