Share Market 2023 इस कंपनी को मिला 903 करोड़ का ऑर्डर, चंद सेकेंड में शेयर 11% चढ़ा, लग गया है अपर सर्किट

Share Market इस कंपनी को मिला 903 करोड़ का ऑर्डर, चंद सेकेंड में शेयर 11% चढ़ा, लग गया है अपर सर्किट आपको बता दे की ये कंपनी HPL Electric & Power Ltd है। इस कंपनी को 903 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। जानकारी दे की ये ऑर्डर स्मार्ट मीटर को लेकर मिला है। कंपनी का कहना है आने वाले दिनों में और ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। इस शेयर में तूफानी तेजी आई है। इस शेयर चंद सकेंड्स में 135 रुपये से बढ़कर 145 रुपये के पार पहुंच गया है। जो बड़ी खुशखबरी दी है।
Share Market इस कंपनी को मिला 903 करोड़ का ऑर्डर, चंद सेकेंड में शेयर 11% चढ़ा, लग गया है अपर सर्किट
)
ये अभी (11:30 बजे) करीब 11 फीसदी ऊपर है। शेयर एक हफ्ते में 10 फीसदी, एक महीने में 50 फीसदी, तीन महीने में 70 फीसदी, एक साल में 136 फीसदी चढ़ा है। वहीं, तीन साल में शेयर ने 322 फीसदी का रिटर्न दिया है। क्या करती है कंपनी-एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर लिमिटेड भारत की बड़ी इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी है।
Share Market इस कंपनी को मिला 903 करोड़ का ऑर्डर, चंद सेकेंड में शेयर 11% चढ़ा, लग गया है अपर सर्किट

आपको बता दे की ये मीटरिंग सॉल्यूशंस, स्विचगियर्स, एलईडी लाइटिंग, वायर्स एंड केबल्स, सोलर सॉल्यूशंस और मॉड्यूलर स्विच में काम करती है। इस कंपनी के पास बैकएंड एकीकृत सुविधाओं में उत्पाद डिजाइन और विकास, डिजाइनिंग, इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग उत्पादन की क्षमताएं हैं। एचपीएल इंडिया में 40 से अधिक समय से काम कर रही है।
Share Market इस कंपनी को मिला 903 करोड़ का ऑर्डर, चंद सेकेंड में शेयर 11% चढ़ा, लग गया है अपर सर्किट

HPL ELECTRIC & POWER Q4 कारोबारी में इस साल 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफे में गिरावट ले है। ये करोड़ रुपये से घटकर 11.3 करोड़ रुपये पर आ गया है। इस कंपनी की आमदनी 325.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 362.8 करोड़ रुपये हो गई है। हालांकि, EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा भी घटा था। ये 45.6 करोड़ रुपये से घटकर 44.6 करोड़ रुपये पर आ गया है। मार्जिन 14% से घटकर 12.3% पर आ गए।
यह भी पढ़े :-
share market अब Gift Nifty से पता चलते जाएँगे शेयर बाजार का अपडेट, जानिए कैसे करे डाटा को चेक
Share Market इस कंपनी को मिला 903 करोड़ का ऑर्डर, चंद सेकेंड में शेयर 11% चढ़ा, लग गया है अपर सर्किट