Share Market News 15 रुपये से भी सस्ते शेयर ने किया पैसा डबल, अब ICICI सिक्योरिटी की खरीदारी की सलाह जाने की है इस शेयर की प्राइज़

Share Market News:- 15 रुपये से भी सस्ते शेयर ने किया पैसा डबल, अब ICICI सिक्योरिटी की खरीदारी की सलाह जाने की है इस शेयर की प्राइज़ ये कंपनी सुजलॉन एनर्जी है। अब शेयर में खरीदारी की सलाह है। ICICI सिक्योरिटीज ने शेयर पर 22 रुपये का लक्ष्य तय किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में विंड एनर्जी पॉलिसी में बदलाव का असर दिख रहा है। आने वाले समय में कंपनी को बड़ा फायदा होगा।
Share Market News 15 रुपये से भी सस्ते शेयर ने किया पैसा डबल, अब ICICI सिक्योरिटी की खरीदारी की सलाह जाने की है इस शेयर की प्राइज़

रिपोर्ट में बताया गया है कि विंड एनर्जी सोलर के मुकाबले काफी सस्ती होती है। सोलर सिर्फ दिन में बिजली पैदा करती है। वहीं, विंड एनर्जी 24 घंटे यहां तक की मानसून में भी बिजली पैदा होती है। इसके अलावा विंड एनर्जी इंडस्ट्री की में जबरदस्त ग्रोथ आ रही है। ये 35 फीसदी सीएजीआर से बढ़ रही है। इसके पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में कंपनी को 205.52 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। कारोबारी साल 2023 के दौरान कंपनी का कुल मुनाफा 2,852 करोड़ रुपए का रहा। कारोबारी साल 2022 में इस कंपनी को 258 करोड़ का घाटा हुआ था।
Share Market News 15 रुपये से भी सस्ते शेयर ने किया पैसा डबल, अब ICICI सिक्योरिटी की खरीदारी की सलाह जाने की है इस शेयर की प्राइज़

इस बीच मार्च तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 31% घटकर 1,700 करोड़ रुपए रही है। इसके पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 2,478 करोड़ रुपए की आमदनी हुई थी। कारोबारी साल 2023 में कंनपी की कुल आय सालाना आधार पर 9% घटकर 5,990 करोड़ रुपए रही है।
Share Market News 15 रुपये से भी सस्ते शेयर ने किया पैसा डबल, अब ICICI सिक्योरिटी की खरीदारी की सलाह जाने की है इस शेयर की प्राइज़

सुजलॉन पर आई बड़ी खबर से मिली जानकारी के मुताबिक, सुजलॉन एनर्जी रकम जुटाने की तैयारी कर रही है। मैनेजमेंट ने कई बड़े निवेशकों से बातचीत की है। कंपनी क्यूआईपी के जरिए रकम जुटा सकती है।
यह भी पढ़े :-
Suzlon Share इस शेयर ने मार्च से जून तक 7 रुपये से बढ़कर 14 रुपये तक बड़ा, सामने आई ये खबर
Adani Today Share अडानी की इन दो कंपनियों के 8200 करोड़ के शेयर को खरीदा, शेयरों में तेजी का उछाल
Share Market News 15 रुपये से भी सस्ते शेयर ने किया पैसा डबल, अब ICICI सिक्योरिटी की खरीदारी की सलाह जाने की है इस शेयर की प्राइज़