Share Market in 2023: इस शेयर ने 6 महीने में कराई 14 लाख करोड़ की तगड़ी कमाई, जाने कोनसा शेयर है आपके लिए अच्छा
Share Market in 2023:- इस शेयर ने 6 महीने में कराई 14 लाख करोड़ की तगड़ी कमाई, जाने कोनसा शेयर है आपके लिए अच्छा साल का छठा महीना यानी जून समाप्त हो चुका है। इस तरह साल 2023 आधा बीत चुका है। घरेलू शेयर बाजार के लिएये 6 महीने बहुत ज्यादा ठीक तो नहीं रहे हैं, लेकिन बीते कुछ दिनों में बाजार रैली की राह पकड़ता दिख रहा है। हालांकि मामूली तेजी के बाद भी घरेलू शेयर बाजार के इन्वेस्टर्स को कमाई जबरदस्त हुई है।
Share Market in 2023: इस शेयर ने 6 महीने में कराई 14 लाख करोड़ की तगड़ी कमाई, जाने कोनसा शेयर है आपके लिए अच्छा
नए उच्च स्तर पर घरेलू बाजार
इस साल दोनों प्रमुख घरेलू शेयर सूचकांकों में अब तक करीब 6-6 फीसदी की तेजी आई है, जबकि जून महीने के दौरान ये करीब 4-4 फीसदी ऊपर उठे हैं। 30 जून को बीएसई सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाकर 64,715 अंक के पार निकल गया। कारोबार के दौरान यह 64,768.58 अंक के उच्च स्तर तक पहुंचा, जो पिछले 52 सप्ताह का इसका नया उच्च स्तर है। वहीं निफ्टी 30 जून को करीब 217 अंक यानी 1.14 फीसदी की छलांग लगाकर 19,190 अंक के पास बंद हुआ था।
आज खूब फायदे में रहे बाजार के इन्वेस्टर जाने कैसे
इस साल 2023 के पहले छह महीने के दौरान आई तेजी से इन्वेस्टर्स को खासा फायदा हुआ है। इन 6 महीनों में शेयर बाजार के निवेशकों की दौलत में 14.07 लाख करोड़ रुपये इस शेयर ने दे किये है। इन 10 शेयरों के भाव बीते छह महीने के दौरान 60 फीसदी तक ऊपर चढ़ गए है। जनवरी से जून 2023 के दौरान लार्ज कैप कैटेगरी में सबसे ज्यादा तेजी एबीबी इंडिया (ABB India) के शेयरों में आई है। इसका भाव 60 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है।
Share Market in 2023: इस शेयर ने 6 महीने में कराई 14 लाख करोड़ की तगड़ी कमाई, जाने कोनसा शेयर है आपके लिए अच्छा
इन शेयरों ने भी रॉकेट की तरह पकड़ी रफ़्तार
आपको बता दे की इन 6 महीने के दौरान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics), आईटीसी (ITC), सीमेंस (Siemens), ट्रेंट (Trent), इंडिगो (IndiGo) की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation), बजाज ऑटो (Bajaj Auto) और डीएलएफ (DLF) के भाव में 30 से 50 फीसदी तक की तेजी आ चुकी है।
यह भी पढ़े :-
Share Market in 2023: इस शेयर ने 6 महीने में कराई 14 लाख करोड़ की तगड़ी कमाई, जाने कोनसा शेयर है आपके लिए अच्छा