निजी स्कूल में सीनियर छात्र ने जूनियर छात्र के साथ किया अप्राकृतिक कृत्य : दोनों ही नाबालिक ; पुलिस जांच जारी

ग्वालियर | ग्वालियर किला स्थित देश के नामी स्कूल में सीनियर छात्र के द्वारा जूनियर के साथ कुकर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने स्कूल प्राचार्य की शिकायत पर आरोपित छात्र के खिलाफ पाक्साेे एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। एसपी के मुताबिक मामले की पडताल की जा रही है।
पीडि़त व आरोपित छात्र दोनों ही नाबालिक
घटना 13 जुलाई की है। वही एफआईआर में कहा गया है कि कुकर्म की घटना 13 जुलाई को स्कूल परिसर स्थति स्वास्थ्य केंद्र में घटी। स्वास्थ्य केंद्र में स्कूल की कक्षा 7वीं का छात्र व एक कक्षा 9वीं का छात्र अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर गए थे। स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर ने दोनाें ही छात्रों को भर्ती कर लिया।इसी दौरान 9वीं के छात्र ने 7वीं के छात्र के कपड़े खोलने की कोशिस की। बाद में आरोपित सीनियर छात्र ने जूनियर को बाथरूम में बुलाया और जबरन उसके साथ कुकर्म किया। जब जूनियर ने चिल्लाने का प्रयास किया तो आरोपित सीनियर ने उसका मुंह दबा दिया। पीडि़त छात्र ने घटना की जानकारी अस्पताल की नर्स को दी। नर्स ने डाक्टर को बताया और डाक्टर ने स्कूल के प्रबंधन को घटना की जानकारी दी।
इसके बाद स्कूल के प्राचार्य ने बहोड़ापुर थाने में मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई। इसके साथ ही स्कूल प्रबंधन ने दोनों ही बच्चों के स्वजनाें को फोन करके बुलाया है। जब तक स्वजन आ नहीं जाते तब तक दोनों ही छात्रों को अलग अलग कमरों में निगरानी में रखा गया है।