स्व. अंकित मिश्रा की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित
रानी दुर्गावती चिकित्सालय में हुआ आयोजित

स्व. अंकित मिश्रा की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित
रानी दुर्गावती चिकित्सालय में हुआ आयोजित
जबलपुर। यश भारत। समाजसेवा के लिए समर्पित स्वर्गीय अंकित मिश्रा की जयंती पर मानव कल्याण एवं विकास संस्थान एवं अंकित मिश्रा मित्रमंडल द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर अंकित होटल, सिविल लाइन में रानी दुर्गावती चिकित्सालय (लेडी एल्गिन) ब्लड बैंक के सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत स्व. अंकित मिश्रा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर श्री आलोक मिश्रा एवं उनके परिजनों सहित बड़ी संख्या में अंकित के मित्र और शुभचिंतक उपस्थित रहे। सभी ने रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया।
स्व. अंकित मिश्रा अपने जीवनकाल में समाजसेवा और जरूरतमंदों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहते थे। वे अपने जन्मदिन सहित अन्य विशेष अवसरों पर रक्तदान और स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर जरूरतमंदों की मदद किया करते थे। उनके इसी सेवा भाव को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से उनके मित्रों और परिजनों ने इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया और स्वेच्छा से रक्तदान किया। आयोजकों ने इस पहल को आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मौजूद सभी लोगों ने अंकित मिश्रा के योगदान को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।