गोरखपुर की कॉलोनी में घुस आई सेही , कांटेदार जीव देखकर दहशत
वन विभाग कर रहा सर्चिंग
जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर के शाही कंपाउंड में सेही दिखने की सूचना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग का दस्ता आज गुरुवार सुबह से सर्चिंग कर रहा है। कॉलोनी में लगे कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।
जानकारी अनुसार गुलाब सिंह, वनपाल ने मौके से पूरी जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह सूचना मिली कि गोरखपुर में कांटेदार वन्यजीव सेही को देखा गया है। रहवासियों ने कैमरे में कैद हुई तस्वीर भी दिखाईं। जिसके बाद 10 सदस्यीय दल लगातार सर्चिंग में जुटा है।
कांटों से करती है वार
भारतीय सेही मध्य भारत के उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वनों, पहाडिय़ों और तंग घाटियों में रहती हैं। सेही दिन का अधिकांश समय अपने बिल में व्यतीत करती है, लेकिन रात के समय फ सलों, शाक-सब्जियों और पौधों की जड़ों को खाने के लिए बाहर निकलती है और यह बिना वजह के वार नहीं करती है। लेकिन इसके कांटे देखकर लोगों में भय रहता है।