सर्चिंग टीमों ने एक संदिग्ध को दबोचा : चंदन की बेसकीमती लकडिय़ां की जब्त

https://youtu.be/02EmRkYSqxA
राज्य वन अनुसंधान संस्थान में लगे चंदन के वृक्ष को काटे जाने का मामला, पड़ताल जारी
जबलपुर, यशभारत। पोलीपाथर स्थित राज्य वन अनुसंधान संस्थान के गार्डन से काटे गए चंदन के वृक्षों के बाद आनन फानन में टीमें गठित की गई थी। जिसके बाद टीम ने एक संदिग्ध को जंगल से दबोच लिया है। जिसके पास से चंदन की बेसकीमती लकडिय़ों को जब्त किया गया है। से पूछताछ जारी है। पकड़े गए युवक से पूछताछ जारी है।
उपसंचालक रविंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि चंदन के वृक्ष काटे जाने के बाद सिवनी, धूमा आदि से डेटा एकत्रित किया जा रहा है। अभी तक पकड़े गए चंदन तस्करों से भी पूछताछ की जा रही थी। पेट्रोलिंग के दौरान गश्ती दल को नशे की हालत में एक संदिग्ध युवक दिखा। जिससे चंदन की लकडिय़ां्बरामद की गईं है। गश्ती दल को शक है कि युवक ने ही अपनी गैंग के साथ मिलकर इस पूरी घटना को अंजाम दिया है। मामले की जांच जारी है। साथ ही आसपास की बस्तियों में, गठित टीमें पूछताछ कर रही है।