जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
एसडीएम की टीम ने कमाल कर दिया: पनागर- बरेला में बंफर वोटिंग

जबलपुर, यशभारत। नगर परिषद का मतदान समाप्त होने के बाद यह तथ्य निकाले जा रहे हैं कि किस परिषद में कितना अच्छा मतदान हुआ और किस अधिकारी ने इस महत्वपूर्ण कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाई है। चर्चा है कि एसडीएम पीके सेन गुप्ता और उनकी टीम ने बरेला और पनागर में बंफर वोटिंग के साथ शांति पूर्ण तरीके से मतदान कराने में सफलता प्राप्त की है। एसडीएम पीके सेन गुप्ता ने बताया कि मतदान को लेकर बहुत पहले पूरी टीम को निर्देश दिए गए थे कि वह लोगों को जागरूक कर मतदान के प्रेरित करें। यही कारण है कि पनागर में 78 प्रतिशत से ज्यादा तो बरेला में 74 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ।
