सोमती नदी के पुल से गिरी स्कॉर्पियो चार मृत दो गंभीर
चरगवा से जा रहे थे जबलपुर

सोमती नदी के पुल से गिरी स्कॉर्पियो चार मृत दो गंभीर
चरगवा से जा रहे थे जबलपुर
जबलपुर यशभारत। चरगवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें चार युवकों की मौत हो गई वहीं दो गंभीर रूप से घायल है जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल रवाना किया गया। उक्त हादसा उस समय हुआ जब चौकीताल निवासी छः युवक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर जबलपुर की ओर जा रहे थे इसी दौरान उनकी स्कॉर्पियो कर अनियंत्रित हो गई और सोमती नदी के पुल के नीचे गिर गई। घटना में चार युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं गंभीर रूप से घायल चौकीदार निवासी 35 वर्षीय गोविंद पटेल एवं 36 वर्षीय जितेंद्र पिता नारायण प्रसाद लोधी को गंभीर रूप से चोट आने के कारण उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल रवाना किया गया। पुलिस के मुताबिक स्कॉर्पियो गाड़ी को तेज रफ्तार में चलने के कारण वहां अनंयत्रित हो गया जिसके कारण यह हादसा हुआ है।
दुर्घटना स्थल पर लगी भीड़
उक्त घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो कुछ ही देर में मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। वही पीड़ित पक्ष को दुर्घटना की जानकारी लगते ही वह मौके पर पहुंचे पीड़ित पक्ष का रो-रो कर बुरा हाल था मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा उनको ढांढस बंधाया जा रहा था। पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत चारों शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया।