जबलपुरमध्य प्रदेश

स्कूल बस ने मारी मोटरसाइकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर , बुजुर्ग की हालत गंभीर

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

ec578694 9808 45ca 9048 6307467a0291

780f3d41 c47c 4b45 9c46 5176d09108cf
जबलपुर। गोरखपुर थाना अंतर्गत स्कूल बस से बुजुर्ग का एक्सीडेंट का मामला सामने आया है जहां बुजुर्ग नर्मदा दर्शन करने ग्वारीघाट जा रहा था जिसके बाद रामपुर चौक में स्कूल बस ने मोटरसाइकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी और बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया।

ये है मामला
प्रेमचंद गुप्ता जिनकी उम्र 55 वर्ष है यह रोजाना अपने निवास से नर्मदा दर्शन करने ग्वारीघाट जाते हैं। प्रेमचंद गुप्ता रोज की तरह आज निवास स्थान से ग्वारीघाट के लिए जैसे ही रामपुर चौक पहुंचे वहां पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल की बस द्वारा प्रेमचंद को टक्कर मार दी गई। टक्कर लगने के उपरांत मोटरसाइकिल चालक उसी स्थान पर गंभीर रूप से घायल हो गया इस दुर्घटना को देखकर भारी संख्या में लोग उपस्थित हो गए और जमकर हंगामा मच गया जिसके बाद मौजूदा लोगों ने घायल प्रेमचंद को तुरंत भंडारी अस्पताल पहुंचाया जहां पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मामला बढ़ने के पूर्व ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस द्वारा बस चालक को गिरफ्तार करते हुए थाने ले आया गया। मामले को जांच में लेकर पुलिस द्वारा बस चालक के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button