जबलपुरदेश

डुमना रोड पर स्कूल बस में आग , जलकर खाक, कोई जनहानि नहीं  

पिकनिक पर जा रहे थे स्टूडेंट्स और टीचर

जबलपुर, यशभारत। सिविल लाइंस से डुमना रोड पर आज सुबह पाटन बायपास स्थित एक स्कूल की बस में आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया।इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई । वक्त रहते सभी को बस से सुरक्षित उतार लिया गया। प्रत्यक्षदर्शी तपन मिश्रा ने यशभारत को जानकारी देते हुये बताया कि जैसे ही बस टेक पर चढऩे लगी, तभी उसमें शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी। वहां उपस्थित सीओडी के कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को बुला कर आग पर काबू पाया। घटना डुमना रोड पर सुबह 11.15 बजे की है। स्टूडेंट्स और टीचर पिकनिक पर जा रहे थे, तभी बस में शॉर्ट सर्किट हुआ। ड्राइवर ने बस रोक दी। बच्चों को बाहर उतारा। फायर ब्रिगेड और नगर निगम की दो गाडिय़ों ने आग बुझाई।

Screenshot 2023 12 10 12 22 57 26 92460851df6f172a4592fca41cc2d2e6

Related Articles

Back to top button