SBI FD Scheme पेश की बम्फर ब्याज वाली FD ,मात्र ₹5 लाख जमा करने पर मिलेगा जोरदार रिटर्न जाने डिटेल्स

SBI FD Scheme पेश की बम्फर ब्याज वाली FD ,मात्र ₹5 लाख जमा करने पर मिलेगा जोरदार रिटर्न जाने डिटेल्स जी हां कर्ज की बढ़ती ब्याज दरों के साथ-साथ ही निवेश पर बैंक ब्याज बढ़ा रहे हैं। जिसमे की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने हाल के महीनों में एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा भी किया है। जी हां आप भी अगर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच बिना जोखिम के फिक्स्ड इनकम का ऑप्शन को तलाश कर रहे है, तो यह बैंक एफडी में शानदार ऑप्शन है।जो की SBI की FD में ग्राहकों को 1-10 साल के अलग-अलग टेन्योर में एकमुश्त डिपॉजिट कर सकते हैं। और आपको बता देते है की इसमें डिपॉजिट के समय ही मिलने वाला ब्याज भी तय हो जाता है। और उसमे SBI में 5 साल की मैच्योरिटी वाली FDs पर टैक्स डिडक्शन का लाभ मिलता है, जी हां SBI इस समय 5 साल की FDs पर रेगुलर कस्टमर्स को 6.10 फीसदी सालाना और सीनियर सिटीजन को 6.9 फीसदी सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

₹5 लाख जमा पर इतना ब्याज
आपको जानकारी के लिए बता देते है की SBI की बैंक एफडी में अगर आप 5 लाख रुपये की राशि को FD 5 साल के लिए करते हैं। तो रेगुलर कस्टमर को 6.1 फीसदी सालाना ब्याज के हिसाब से मैच्योरिटी पर लगभग से 6,76,753 रुपये मिलेगा ,जी हां मतलब यह 1,76,753 लाख रुपये ब्याज से फिक्स्ड इनकम होगी। और अगर वहीं सीनियर सिटीजन 5 लाख रुपये के लिए 5 साल की एफडी कराते हैं, तब उन्हें मैच्योरिटी पर करीब 7,03,921 रुपये से ज्यादा मिलेंगे। जी हां आप 5 साल में 2,03,921 रुपये की आमदनी ब्याज होता है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
टैक्स सेवर FD का लाभ