कल दोपहर तक बंद रहेगा सारथी पोर्टल का सर्वर, सोमवार से वापस पटरी पर काम के लौटने का अनुमान

आरटीओ कार्यालय में नहीं हो रहे लाइसेंस, वाहन पंजीयन सहित अन्य कार्य
आवेदक गर्मी में हो रहे परेशान
जबलपुर,यशभारत। परिवहन विभाग के सारथी पोर्टल का सर्वर बीते करीब 4 दिनों से बंद है जिस कारण आरटीओ में अभी लाइसेंस, वाहनों के पंजीयन कार्ड बनवाने, फिटनेस, रिन्युअल जैसे काम पूरी तरही से बंद पड़े हुए हैं। और ऐसे आवेदक जिन्हें ये नहीं पता कि सर्वर के कारण आरटीओ में कोई भी कार्य नहीं हो रहा है वे भीषण गर्मी में परेशान हो रहे हैं। जिम्मेदार विभाग का कहना है कि सारथी पोर्टल के सर्वर में समस्या पूरे प्रदेश में चल रही है। जो कि शनिवार तक ठीक हो पाएगी। मतलब सोमवार से ही आरटीओ में काम-काज ठीक ढंग से शुरू हो पाएगा।
लर्निंग लाइसेंस के आवेदकों को मिलेगी राहत
आरटीओ कार्यालय पहुंचे आवेदकों ने यशभारत को बताया कि वे लर्निंग लाइसेंस बनवाने आरटीओ कार्यालय आए हैं क्योंकि उनकी डेट आज की है। लेकिन अब काम नहीं होने से उन्हें दिक्कत हो रही है। इस संबंध में आरटीओ अधिकारी का कहना है कि सर्वर के कारण लर्निंग लाइसेंस के जिन आवेदकों को परेशानी हो रही है उनके सामने आगे डेट को लेकर कोई समस्या नहीं होगी।
वर्जन
–सारथी पोर्टल पर नेशनल स्तर पर लोगों का डाटा एकत्रीकरण किया जाता है जिसमें अभी कुछ प्रॉब्लम आने पर मेंटनेंस का काम चल रहा है। शनिवार दोपहर 12 बजे तक सर्वर को ठीक कर लिया जाएगा। सर्वर में प्रॉब्लम पूरे मध्यप्रदेश में अभी चल रही है।
–जितेंद्र रघुवंशी, आरटीओ।
००००००००००००००००००