जबलपुर के कक्षा 10वीं के छात्र समीर पटैल ने जिले में किया टॉप, मॉडल हाई स्कूल के कक्षा 12वीं के छात्र शिवांग नामदेव को प्रदेश में मिली 10वीं रैंक
10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित

जबलपुर,यशभारत। एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम गुरूवार को दोपहर साढ़े 12 बजे स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने घोषित किया। जबलपुर जिले में कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट बहुत अच्छा रहा जिसमे कोई भी छात्र फैल नहीं हुआ है।
मॉडल हाईस्कूल के प्राचार्य मुकेश कुमार तिवारी ने बताया कि कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट इस बार बेहतर आया है। 12वीं में 75 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से उपर अंक अर्जित किए हैं तो वहीं कक्षा 10वीं के 4 छात्र सिर्फ दो-तीन नंबर से मैरिट लिस्ट में आने से चूक गए हैं।
जानकारी के अनुसार महाकौशल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत 10वीं कक्षा के समीर पटैल ने 97.6 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए मध्यप्रदेश में 7वीं रैंक और जबलपुर जिले में टॉप किया है।
12 वीं कक्षा में कॉमर्स संकाय से मॉडल हाई स्कूल के शिवांग नामदेव और सलेम स्कूल सिहोरा के देव कुमार चौरसिया को प्रदेश भर में 10 वीं रैंक मिली है। उन्होंने 500 अंको में से 470 अंकों के साथ प्रदेश में 10 वां, वहीं जिले में कॉमर्स संकाय से पहला स्थान हासिल किया है।
जीव विज्ञान संकाय से पाटन निवासी तान्या कॉन्वेंट स्कूल के राज सिंह को 500 में से 482 अंक प्राप्त हुए हैं। जिन्होंने प्रदेश में चौथा स्थान और जीव विज्ञान संकाय से जिले में पहला स्थान हासिल किया है।
सभी विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम जानने के लिए उत्सुक हैं। लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण बेवसाइड खुलने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा हैं। गौरतलब हैं इस वर्ष 10वीं और 12वीं की परीक्षा में जबलपुर जिले के 10वीं के 27 हजार 326 विद्यार्थी और 12वीं के 22 हजार 703 विद्यार्थियों ने परीक्षाएं दी थी। हम बात करें ओवरआल प्रदेश में रैंकिंग की तो इस बार जबलपुर जिले की रैंकिंग 41 नंबर पर आई है।