सौहार्द्र का संदेश देगी समरसता यात्रा: विधायक अजय विश्नोई

संत शिरोमणि रविदास जी के मंदिर निर्माण के लिए की जा रहीं तैयारियां तेज
संवाद कार्यक्रम में यात्रा के भव्य स्वागत की बनी रूपरेखा
जबलपुर,यशभारत। संत शिरोमणि रविदास जी के मंदिर निर्माण के लिए समरसता यात्रा का आगमन रविवार को जबलपुर की ग्रामीण विधानसभा में हो गया है। सोमवार 7 अगस्त की सुबह 11 बजे यह यात्रा जबलपुर पहुंचेगी। संत शिरोमणि श्री रविदास मंदिर निर्माण समरसता यात्रा को लेकर संवाद कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया गया जिसमें विधायक अजय विश्रोई, डॉ. जितेंद्र जामदार सहित संत मौजूद रहे। संवाद कार्यक्रम में विधायक अजय विश्रोई ने कहा कि समरसता यात्रा सौहार्द्र का संदेश देगी।
संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपलब्धियों के बारे में बताया गया। और साथ ही 7 अगस्त को जबलपुर पहुंचने वाली समरसता यात्रा के भव्य स्वागत की तैयारियों को लेकर मंथन हुआ।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर जिले में 100 करोड़ रुपए की लागत से संत रविदास जी के मंदिर निर्माण की घोषणा की है। जिसका भूमिपूजन आगामी 12 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। विदित हो कि प्रदेश के 5 स्थानों से समरसता यात्रा निकाली जा रही है।
००००००००००
००००००००००००