जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

पुलिस शहीद दिवस पर शहादत को प्रणाम, वीर नारियों का सम्मान

जबलपुर ,यशभारत। वीर शहीदों की याद में पुलिस शहीद स्मृति दिवस का आयोजन छटवी बटालियन एसएएफ रांझी में सोमवार को सुबह किया गया । सुबह 9 बजे मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा शहीद स्मृति दिवस परेड का आयोजित की गई जिसमें कर्तव्य की वेदी पर प्राण न्यौछावर करने वाले पुलिस शहीदों को आईजी अनिल सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर डीआईजी टी के विद्यार्थी, कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी आदित्य प्रताप सिंह कमांडेंट सिद्धार्थ चौधरी समेत बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2024 10 21 at 04.19.31

पुलिस महानिरीक्षक समेत सभी अधिकारियों व वीर नारियों एव परिजनों ने शहीद स्मारक में पुष्प चक्र अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजली दी। कार्यक्रम के पूर्व जिला पुलिस बल, जीआरपी, एसएएफ तथा होमगार्ड के प्लाटूनों ने-मुख्यअतिथि को सलामी दी। कार्यक्रम में सभी शहीद पुलिस कर्मियों के नामों का वाचन किया गया। कार्यक्रम के दौरान आईजी अनिल सिंह कुशवाहा द्वारा बताया गया कि आज का दिन पुलिस के साथ-साथ अर्ध सैनिक बलों के लिए भी खास है इस दिन हम अपने उन वीर जवानों को याद करते हैं जिन्होंने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपनी जान न्योछावर कर दी। साथ ही साथ उन्होंने जानकारी दी कि वर्ष 2023- 24 के दौरान 216 पुलिसकर्मियों द्वारा ड्यूटी पर मौजूद रहते हुए अपने प्राण निछावर किए हैं इस दिन हम उन वीरों को भी नमन करते हैं। 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख में पुलिस के 11 जवानों और अधिकारियों द्वारा अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। जिनकी याद में हर साल 21 अक्टूबर को यह दिन मनाया जाता है और पुलिस अपने वीर जवानों को याद करती है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button