जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

SAGAR NEWS :  एसएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई 10 लाख किए जप्त

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

सागर । लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य के द्वारा एसएसटी टीमों का गठन कर जिले के विभिन्न स्थान एवं अंतर जिला सीमा पर चेकिंग के लिए स्थापित किए गए हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में सोमवार को लोकसभा क्षेत्र दमोह अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 39 रहली में उड़न दस्ता दल सनौधा द्वारा गस्त के दौरान ग्राम बमोरी ढूंढा के पास कार्रवाई करते हुए जितेंद्र यादव निवासी मकरोनिया सागर से 10 लाख रुपए की राशि जप्त की गई है।
एसडीएम रहली गोविंद दुबे ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य द्वारा लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में यह कार्रवाई की जा रही है । उन्होंने बताया कि उड़न दस्ता में अजय कुमार अहिरवार जल संसाधन संभाग क्रमांक एक, उमेश तिवारी प्रधान आरक्षक सनौधा के द्वारा यह कार्रवाई की गई। दुबे ने बताया कि जब्त नगद राशि को सील बंद पैकेट में डबल लाक की अभि रक्षा मे कोषालय में रखा गया है। इस अवसर पर तहसीलदार राजेश पांडे भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button