जबलपुरदेश

रुचि सिंह का महामहिम राज्यपाल के करकमलों से पीएचडी उपाधि प्राप्त करने का सपना हुआ पूरा*

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

जबलपुर यश भारत।रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के पंडित कुंजीलाल दुबे प्रेक्षागृह में आयोजित 35 वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ,कुलपति प्रोफेसर कपिल देव मिश्रा के करकमलों से पीएचडी उपाधि पाकर रुचि सिंह रोमांचित हो उठीं।महामहिम राज्यपाल ने सभी उपाधि धारकों को जीवन में प्रगति पथ पर नव प्रतिमान दर्ज करने की दिशा में गतिमान होने की शुभकामनाएं भी दीं। रुचि सिंह प्रारंभिक शिक्षा से ही मेधावी रहीं ।इसी विश्वविद्यालय के 28वें दीक्षांत समारोह में समाजशास्त्र में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर महामहिम राज्यपाल रामनरेश यादव के करकमलों से भी स्वर्ण पदक प्राप्त किया था।रुचि सिंह ने बताया कि प्रारंभ से ही पीएचडी उपाधि प्राप्त करने का मेरा सपना था जिसे महामहिम राज्यपाल के कर कमलों से प्राप्तकर मन प्रफुल्लित हो गया है। रुचि सिंह पनागर थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह की सुपुत्री एवं अधारताल एसडीएम अनुराग सिंह की बहन हैं।रुचि सिंह की इस उपलब्धि पर उनके परिजन,इष्ट मित्र सहित शुभचिंतकों ने बधाई प्रेषित की हैं।

Related Articles

Back to top button