जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

घमापुर थाने के चंदे कदमों की दूरी पर लूटः शनिदेव के दर्शन करके लौट रहे युवक पर चाकू से हमला

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

1745082381 WhatsApp Image 2025 04 19 at 22.16.42

जबलपुर, यशभारत। घमापुर थाने के चंद कदमों की दूरी पर युवक के साथ लूट का मामला सामने आया है। युवक मंदिर से शनिदेव के दर्शन करके लौट रहा था तभी पल्सर सवार दो युवक उसके पास पहंुचे और झूमा-झपटी करने लगे। युवक कुछ समझ पाता कि उससे पहले पल्सर सवार युवकों ने चाकू निकाला और वार करना शुरू कर दिया और युवक के पास रखा पर्स छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तालाश शुरू कर दी है।

 

1745082392 WhatsApp Image 2025 04 19 at 22.16.42 (1)

घमापुर निवासी अमन केवट समीप में स्थित शनिदेव मंदिर दर्शन करके 9.30 बजे लौट रहा था । युवक चांदमारी के पास पहंुचा ही था कि दो युवक ब्लेक कलर की पल्सर में पहुंचे और झूमाझपटी करने लगे। पल्सर सवार युवकों द्वारा  सबसे पहले अमन केवट का पर्स छीना गया इसके बाद मोबाइल छीनने का प्रयास किया तो जब अमन ने मोबाइल नहीं दिया तो आरोपियों ने चाकू से हाथ पर वार कर दिया। घटना को देखकर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी मौके से फरार हो गए।लोगों का कहना था कि थाने के चंद कदमों पर वारदात हुई है और इससे पहले कई बार बहुत से लोगों के साथ घटनाएं हो चुकी है बाबजूद पुलिस गश्त नहीं बढ़ा रही है।

1745082396 WhatsApp Image 2025 04 19 at 22.16.43

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button