चाकू अड़ाकर लूट, छह लुटेरे गिरफ्तार

जबलपुर। माढ़ोताल थाना अंतर्गत वृन्दावन नगर मोड के पास चाकू अड़ाकर युवक का मोबाइल लूटने वाले आधा दर्जन लुटेरो को पुलिस ने दबोच लिया है जिनमेें से पांच बालक है। टीआई नीलेश दोहरे ने बताया कि दीपक कुमार रैकवार निवासी वृन्दावन नगर कंटगी रोड ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती रात्रि करीब 11.30 बजे वे मदरटेरेसा मेन रोड से लौट रहा था जैसे ही वृन्दावन नगर मोड के पास दो बाइकों से बदमाश पहुंचे जिनमें से एक ने चाकू अड़ाकर उसका मोबाइल लूट लिया और भाग गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पतासाजी करते हुए सागर बर्मन पिता राजेश बर्मन 19 वर्ष निवासी बजरंग नगर कमरेता थाना माढोताल व अन्य पांच बालकों को धरदबोचा। जिनके कब्जे से चाकू , 2 मोटरसाईकिल व लूटा हुया मोबाईल जप्त किया गया है। इस दौरान आरोपियों को पकडने में थाना प्रभारी नीलेश दोहरे, एसआई नीलेश पोर्ते, सउनि बेनीराम उईके, विजय शुक्ला, ओमप्रकाश मिश्रा प्रआर. सचिन, आर. सचिन व शशि की सराहनीय भूमिका रही ।वहीं गोरखपुर थाना अंतर्गत गुप्तेश्वर में दो बदमाशों ने मिलकर एक युवक पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि गुप्तेश्वर निवासी आदर्श कोरी 24 वर्ष का क्षेत्र में रहने वाले अमन चक्रवर्ती और वाशू यादव से विवाद चल रहा था। जिसके चलते बीती रात 11 बजे दोनों ने मिलकर आदर्श पर तलवार से हमला कर चोट पहुंचा दी।