भोपाल में पुलिस को लूटेरों की खुली चुनौती, एक ही दिन में 3 लूट

भोपाल में पुलिस को लूटेरों की खुली चुनौती, एक ही दिन में 3 लूट
भोपाल, यशभारत। राजधानी के नए शहर में लुटेरों के हौसले चरम पर हैं। एक के बाद एक लूट की वारदातों ने पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बीती रात, नए शहर के तीन थाना क्षेत्रों— बागसेवनिया, हबीबगंज और पिपलानी— में बदमाशों ने तीन लूट की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी।
इन घटनाओं में एक महिला के गले से सोने की चेन झपटी गई, जबकि दो अन्य स्थानों पर मोबाइल फोन लूट लिए गए।
बागसेवनिया में चेन स्नैचिंग:
पहला मामला बागसेवनिया थाना इलाके के आशाराम नगर में सामने आया। यहां बचला बाई पैदल अपने घर जा रही थीं, तभी अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने मौका पाकर उनके गले से सोने की चेन झपट ली और तेजी से फरार हो गए। महिला ने घर पहुंचकर परिजनों को सूचना दी। बचला बाई के बेटे गिरीश की शिकायत पर पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लिया है।
हबीबगंज में महिला से मोबाइल लूट:
दूसरी वारदात हबीबगंज थाना इलाके के विवेक अपार्टमेंट के सामने हुई। यहां सुनीता (35 वर्ष) अपने काम से जा रही थीं। बाइक पर सवार लुटेरे अचानक आए और उनके हाथ से मोबाइल फोन छीनकर भाग निकले। महिला के शोर मचाने पर भी बदमाश उनकी पकड़ में नहीं आ सके।
पिपलानी में युवक का फोन लूटा:
तीसरा मामला पिपलानी थाना इलाके का है। रिषभ शर्मा पैदल जा रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया और उनसे मोबाइल फोन लूट लिया। रिषभ कुछ समझ पाते, उससे पहले ही लुटेरे मौके से गायब हो गए।
पुलिस ने शुरू की तलाश
पुलिस ने तीनों ही मामलों में अज्ञात बाइक सवार लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि तीनों थाना क्षेत्रों के रूट पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। लगातार हो रही ये लूट की घटनाएं नए भोपाल के निवासियों में दहशत पैदा कर रही हैं और कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लगा रही हैं।







