जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
तिलवारा में सड़क हादसा स्कूल से घर लौट रहे नाबालिग लड़कों को ट्रैक्टर ने रौंदा, 2 की मौत
2 को गंभीर चोटें परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

जबलपुर,यशभारत। तिलवारा पुल के पास बेलगाम ट्रेक्टर चालक ने स्कूल से घर लौट रहे चार नाबालिग लड़कों को टक्कर मार दी जिससे दो नाबालिगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य लड़कों को गंभीर चेाटें आईं हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया और ट्रेक्टर मौके से जप्त किया।
इस संबंध में तिलवारा पुलिस ने बताया कि रमनगरा निवासी विदित वैदेही, शिवांश वैदेही, प्रियांशु और अर्पित पाराशर रमनगरा स्कूल से घर लौट रहे थे कि तभी तिलवारा पुल के पास तेज रफ्तार से भाग रहे ट्रेक्टर ने चारों को रौंद दिया और फिर चालक मौके पर वाहन छोड़कर भाग निकला। हादसे में विदित और शिवांस की मौत हो गई है जबकि दो अन्य नाबालिग लड़कों का इलाज जारी है। उधर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।