पनागर में फिर रोड एक्सीडेंटः चौराहा पर नैनो कार को शराब से लदी ब्रेजा कार ने मारी टक्कर, 3 घायल

जबलपुर, यशभारत। पनागर में सुबह के बाद देर शाम एक सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए दमोहनाका स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा पनागर चैराहे पर हुआ है। नैनो कार में सवार 4 लोग इलाज के लिए कटनी से जबलपुर आ रहे थे तभी पीछे से आ रही ब्रेजा कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे नैनो कार एक पेड़ से टकरा गई।
जानकारी के अनुसार पनागर चैराहे पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक बेलगाम भागती ब्रेजा कार ने नैनो कार को टक्कर मार दी। कार में कटनी निवासी जितेंद्र कुमार साहू, रीना साहू, धन्ना लाल साहू और ज्ञानेंद्र साहू सवार थे। नैनो कार के सभी लोग दमोहनाका स्थित निजी अस्पताल में बुजुर्ग व्यक्ति का इलाज कराने आ रहे थे तभी ब्रेजा कार ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से जितेंद्र कुमार साहू को हल्की चोटें आई जबकि रीना, धन्ना लाल और ज्ञानेंद्र साहू को गंभीर चोटें आई जो भर्ती है।
शराब से लदी ब्रेजा कार
बताया जा रहा है कि ब्रेजा कार में अवैध शराब लदी हुई थी और पनागर चैराहे पर पुलिस चैकिंग लगी थी। पुलिस को देखकर ब्रेजा कार चालक ने गाड़ी की गति तेज कर दी है और सामने नैनो कार को टक्कर मार दी।