road accident श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज मोढ़ पर युवक को वाहन ने मारी टक्कर : 3 दिन बाद अस्पताल में तोड़ा दम
जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल थाना अंतर्गत श्री राम इंजीनियरिंग कॉलेज मोढ़ पर एक युवक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी। दरअसल युवक अपनी बाइक से घर जा रहा था, तभी मोढ़ पर एक अज्ञात लोडिड वाहन ने युवक को सीधी टक्कर मार दी। हादसे के दौरान युवक रोड से दस फिट दूर, वाहन समेत जा गिरा। जिसे सिर में गंभीर चोट आई थी। आनन फानन में युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उसकी 3 दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि विशाल स्थापक पिता देवेन्द्र स्थापक 28 साल निवासी पंचमुखी कॉलोनी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि युवक को कॉलेज मोढ पर एक बेकाबू अज्ञात वाहन के चालक ने टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया। जिसके बाद राहगीरों ने युवक को जैसे तैसे अस्पताल में पहुंचाया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। वहीं इस घटना के बाद परिजनों के आंसू नहीं रुक रहे है। कफन में लिपटे लाडले का शव देख परिजनों की चीखे निकल गयीं। पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल में जुटी हैै।