दंगों के दागी’ मामन खान को हरियाणा में मिली सबसे बड़ी जीत, दिग्गजों से ज्यादा मिले वोट

हरियाणा में विधानसभा चुनाव नतीजों की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। दोपहर ढाई बजे तक भाजपा करीब 50 सीटों पर जीत/बढ़त हासिल कर चुकी थी तो हाथ में सत्ता आने का विश्वास लेकर मैदान में उतरी कांग्रेस को करारा झटका लगा। हालांकि, नूंह में कांग्रेस ने क्लीन स्वीप किया। जिले की तीनों सीटों पर कांग्रेस ने एकतरफा जीत हासिल की। फिरोजपुर झिरका सीट पर मामन खान ने प्रदेश में सबसे बड़ी जीत हासिल की। नूंह में दंगों के आरोपी मामन खान ने 98441 वोट से जीत दर्ज की।
मामन खान को कुल 130497 वोट मिले हैं। वह पहले से आखिरी राउंड तक लगातार बढ़त बढ़ाते चले गए। भाजपा ने भी मामन खान के खिलाफ मुस्लिम उम्मीदवार उतारा था, लेकिन पार्टी का यह दांव मामन के सामने चल नहीं सका। भाजपा के उम्मीदवार नसीम अहमद को कुल 32056 वोट मिले। इंडियन नेशनल लोक दल के मोहम्मद हबीब को 15638 वोट मिले। जननायक जनता पार्टी के जान मोहम्मद महज 720 वोट हासिल कर सके। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार वसीम जाफर को केवल 234 वोट मिले।
मामन खान के अलावा जिन लोगों ने बड़ी जीत हासिल की है उनमें भूपिंद्र सिंह हुड्डा, बादशाहपुर से भाजपा के राव नरबीर सिंह, फरीदाबाद से भाजपा के विपुल गोयल, नूंह से कांग्रेस उम्मीदवार आफताब अहमद, पानीपत ग्रामीण से भाजपा के महिपाल ढांढा, पटौदी से बिमला चौधरी आदि शामिल हैं। सबसे बड़ी जीत के मामले में हुड्डा दूसरे स्थान पर हैं। हालांकि, कुल वोट मामले में मामन खान उनसे आगे हैं।
नूंह के अलावा कांग्रेस ने फिरोजपुर झिरका और पुन्हाना सीट पर भी बड़ी जीत हासिल की है। मामन खान कांग्रेस के नेता हैं और नूंह दंगों में नाम आने के बाद वह चर्चा में आए थे। चुनाव के दौरान भी उन पर हेट स्पीच देने का आरोप लगा था। चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया था। मामन खान का वाडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह नूंह हिंसा को लेकर कहते हैं कि जिन लोगों ने नामों की सूची दी थी उनमें वह एक-एक को जानते हैं। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद ऐसे लोगों को मेतावत छोड़नी पड़ेगी।