जबलपुरदेशमध्य प्रदेशराज्य

रिटायर्ड एडीएम का अश्लील वीडियो बना 62.64 लाख वसूले ,सोशल मीडिया से शुरू हुई दोस्ती ब्लैकमेलिंग में बदली

2020 से शुरू हुआ खेल, 2023 में दर्ज हुई एफआईआर

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर,यश भारत। दोस्ती मेंं एक रिटायर्ड एडीएम को धोखा मिला। दरअसल सन् 2020 में सोशल प्लेटफार्म से शुरू हुई दोस्ती की कहानी ब्लैकमेलिंग में बदल गई। दोस्तों ने कोल्डड्रिंक में नशीली चीज मिलाकर रिटायर्ड एडीएम को पिला दी। जिसके बाद एडीएम बेहोश हो गया और दोस्तों ने धोखा देकर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करते हुए 62 लाख 64 हजार रूपए वसूल लिए। 2020 से शुरू हुए ब्लैकमेलिंग के खेल के मामले में अब मदनमहल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए पतासाजी शुरू कर दी है।

 

क्या है मामला-पुलिस सूत्रों के मुताबिक मदनमहल थाना क्षेत्र में रहने वाले 62 वर्ष बुजुर्ग ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एलआईसी जबलपुर में एडीएम के पद से रिटायर्ड हैं। अक्टूबर 2020 को सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर प्रदीप पटैल निवासी नरसिंहपुर नाम के व्यक्ति से दोस्ती हुई व उसके फोन  पर बातचीत होने लगी थी तब वह एमवे का काम भी करता था, एमवे में जुडने के लिये  प्रदीप पटैल से एमवे में काम करने को कहा था जो प्रदीप पटैल ने रुचि दिखाते हुये मिलने के लिये कहा, प्रदीप से पहली मीटिंग एलआईसी आफिस के सामने हुई थी प्रदीप से अच्छे संबंध बनते गये थे।  एक दिन प्रदीप और उसका दोस्त विक्रम सिंह ठाकुर उसके घर में आए जहां प्रदीप कोल्ड ड्रिंक लाया था जिसे उसे पिला दिया। इसके बाद वह बेहोश हो गया था। इस दौरान दोनों ने मिलकर उसे निर्वस्त्र कर अश्लील वीडियेा बना ली थी।

वीडियो वायरल करने, गोली मारने की दी धमकी-रिपोर्टकर्ता के मुताबिक कोल्ड ड्रिंक  का सेवन करने के बाद जब उसे होश आया तो वह पूरी तरह से निर्वस्त्र था। प्रदीप और उसका दोस्त गायब थे। अगले दिन उसे फोन कर प्रदीन ने मिलने बुलाया और वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल किया और पाँच लाख रुपये की मांग की। धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो वह वीडियो वायरल करते हुए उसे गोली मार देंगा। वह डर गया था।  उसने पांच लाख रूपए दे दिए थे लेकिन वीडियो डिलीट नहीं की गई और उसे लगातार ब्लैकमेल किया जाता रहा।

रिटायरमेन्ट फंड हड़पा, अब मकान पर नजर-प्रदीप पटैल व विक्रम पटेल समेत उनके अन्य साथियों ने लगातार वीडियो वायरल करने व जान से मार डालने की धमकी देकर अब तक अलग-अलग दिनांक में  रिटायरमेन्ट फंड के  करीब 62 लाख 64 हजार रुपये हडप लिये हैं, और अब पीडि़त का मकान अपने नाम कराने की धमकी दे रहे हैं। जिसके बाद मामला थाने तक जा पहुंचा और पुलिस ने प्रदीप पटैल, विक्रम सिंह समेत अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

इनका कहना है-अश्लील वीडियो बनाकर वायरल की धमकी देकर अलग-अलग दिनांक में 62 लाख 64 हजार रूपये हड़पने और मकान अपने नाम कराने की धमकी देने वालों के खिलाफ धारा 384, 386, 328, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है। प्रवीण धुर्वे, मदनमहल थाना प्रभारी

 

 

Related Articles

Back to top button
Notifications Powered By Aplu