जबलपुरमध्य प्रदेश
बेटे को कफन में लिपटा हुआ देखकर बिलख पड़े परिजन
बिजली का काम कर रहा युवक करंट से झुलसा, मौत

जबलपुर, यशभारत। माढोताल थाना अंतर्गत दीक्षित कॉलोनी निकेतन स्कूल के सामने बिजली का कार्य कर रहा एक युवक तारों की जद में आकर झुलस गया। आनन फानन में युवक को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां लंबे इलाज के बाद युवक की मौत हो गयी। परिजनों ने जब अपने बेटे को कफन में लिपटा हुआ देखा तो बिलख पड़े, जिन्हें बमुश्किल पुलिस ने सम्हाला। मामला दर्ज कर पुलिस अब प्रकरण की पड़ताल में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि दिनेश विश्वकर्मा पिता रामविशाल विश्वकर्मा 47 वर्ष चमन नगर स्टार सिटी का निवासी था। जो स्कूल के सामने बिजली का कार्य कर रहा था। लेकिन अचानक युवक करंट से झुलस गया। जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां लंबे इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी। मामले की जांच जारी है।